scriptMaharashtra: पुणे में फिर ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला, बाल-बाल बचे मंत्री चंद्रकांत पाटिल | Drink and drive case in Pune Maharashtra minister Chandrakant Patil narrowly escapes | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: पुणे में फिर ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला, बाल-बाल बचे मंत्री चंद्रकांत पाटिल

Chandrakant Patil : बीजेपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल एक हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

मुंबईSep 17, 2024 / 03:22 pm

Dinesh Dubey

Chandrakant Patil accident
Pune Drink and Drive Case : पुणे में हिट एंड रन के बाद अब ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से होने वाले हादसों में कई पुणेवासी अपनी जान गंवा चुके हैं। पहले तो आम नागरिक ही असुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन अब राज्य के बड़े मंत्री ही इसकी चपेट में आ गये हैं।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ऐसे ही एक हादसे में बाल-बाल बच गए। सोमवार रात करीब बारह बजे ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण डीपी रोड पर हुए हादसे में पाटिल बाल-बाल बचे। इसकी जानकारी खुद बीजेपी नेता ने दी। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले युवक को पकड़ लिया है।
इस मामले में पुणे के कोथरुड पुलिस स्टेशन में कार चालक, उसके तीन दोस्तों और दो लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार चालक नशे में था। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।
यह भी पढ़ें

Pune: नशे में धुत चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, मनसे नेता की पत्नी की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

चंद्रकांत पाटिल के मुताबिक, वह गणपति पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन करने के बाद देर रात कोथरुड इलाके में अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे आशीष गार्डन के पास नशे में धुत कार चालक ने उनके काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी।
चंद्रकांत पाटिल ने घटना के बारे में कहा, “मैं बाल-बाल बच गया। मात्र कुछ क्षण के अंतर से मैं बचा। मेरी कार दुर्घटनाग्रस्त वाहन से थोड़ी आगे ही बढ़ी थी कि यह हादसा हुआ… मेरी कार के पीछे आ रहे वाहन को बाहरी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।”

पुणे में ड्रिंक एंड ड्राइव ने ली जान!

पिछले हफ्ते ही पुणे शहर के कोथरूड इलाके में पौड रोड पर एक पिकअप चालक ने नशे की हालत में चार से पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 36 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है और पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मृतक महिला मनसे के स्थानीय नेता की पत्नी थीं।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 8 सितंबर की रात में सवा नौ बजे के करीब हुई। मृतक महिला की पहचान गीतांजलि अमराले (36) के तौर पर हुई है। उनके पति श्रीकांत अमराले मनसे पदाधिकारी हैं। श्रीकांत और उनकी पति गीतांजलि सड़क पर खड़े थे तभी पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में श्रीकांत को गंभीर चोट लगी।  

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: पुणे में फिर ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला, बाल-बाल बचे मंत्री चंद्रकांत पाटिल

ट्रेंडिंग वीडियो