Maharashtra: बैकफुट पर रवि राणा! माफी मांगने के बाद भी नहीं माने बच्चू कडू, कल लेंगे अंतिम फैसला
इस संबंध में महाराष्ट्र के गृह विभाग ने समीक्षा बैठक की और बागी विधायकों और सांसदों को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। हाल ही में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एमवीए नेताओं की सुरक्षा कम कर दी, जबकि कुछ नेताओं की सुरक्षा हटा ली।उद्धव ठाकरे और शरद पवार की सुरक्षा बरकरार
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उनकी बेटी एवं सांसद सुप्रिया सुले सहित उनके परिजनों की सुरक्षा बरकरार रखी गई है। पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड की सुरक्षा बरकरार रहेगी, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के सचिव मिलिंद नार्वेकर को, विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और पूर्व गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल को वाई-प्लस-सुरक्षा कवर दिया गया है।