रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में सीएम पद की रेस में सबसे आगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम है। सूत्र बता रहें है कि सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में इस पर मुहर लगेगी। महाराष्ट्र में बीजेपी 125 सीटों पर और शिवसेना 56 सीटों पर आगे चल रही है।
महाराष्ट्र की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 26 नवंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होगा और नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा। फ़िलहाल इस संबंध में अधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, “जो पार्टी बड़ी है उसका मुख्यमंत्री बनने की ज्यादा उम्मीद है… बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे।“ उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो महाराष्ट्र और विकास करेगा इसलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है इसके लिए मैं प्रदेश की लाड़ली बहनों और जनता को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं…“