scriptMumbai Gold Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 8.40 करोड़ का सोना, तस्कर के बेल्ट से हुआ बरामद | Customs team caught 8.40 crore gold at Mumbai airport recovered from smuggler's belt | Patrika News
मुंबई

Mumbai Gold Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 8.40 करोड़ का सोना, तस्कर के बेल्ट से हुआ बरामद

Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट के सीमाशुल्क विभाग के अफसरों को सोने की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इथियोपियन एयरलाइन्स की उड़ान से पहुंचे मुसाफिर को रोका गया।

मुंबईOct 14, 2022 / 10:55 am

Dinesh Dubey

Kalbadevi Gold Smuggling Racket

सोना तस्करी के आरोप में झवेरी बाजार से ज्वैलर्स गिरफ्तार

Mumbai Airport Gold Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट (Custom Department) ने बड़ी सोने की तस्करी पकड़ी है। मुंबई कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए 16 किलोग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आदिस अबाबा से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीय यात्री को गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गए। अधिकारियों को उसके पास से 8.4 करोड़ रुपये का सोना मिला है।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गोल्ड और 22 लाख की विदेशी मुद्रा समेत 7 गिरफ्तार

अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट के सीमाशुल्क विभाग के अफसरों को सोने की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इथियोपियन एयरलाइन्स की उड़ान से पहुंचे मुसाफिर को रोका गया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो पता चला कि यात्री ने विशेष रूप से डिजाइन की गयी एक बेल्ट में करीब 16 किलोग्राम सोने की छड़ें छिपा रखी थीं।
https://twitter.com/cbic_india?ref_src=twsrc%5Etfw
तस्करी के सोने को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो अलग-अलग मामलों में 1.63 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की तस्करी पकड़ी थी। दो आरोपियों ने 3.07 किलोग्राम सोने (Gold) के डस्ट (Dust) को अंडरवियर में छिपाया था।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Gold Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 8.40 करोड़ का सोना, तस्कर के बेल्ट से हुआ बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो