लड़की इंजीनियरिंग की छात्रा बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कार चलाते समय दोनों अश्लील हरकत करते दिख रहे है।
एक कथित वीडियो में धरमपेठ इलाके (Dharampeth area) में सूरज सोनी कार चलाते दिख रहा है, जबकि लड़की ड्राइविंग सीट पर सूरज के गोद में बैठी दिख रही है। इस दौरान दोनों अश्लील हरकतें करते दिख रहे है। इस दौरान बाइक से गुजर रहे शख्स ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने कार के नंबर की मदद से कार के मालिक का पता लगाया और फिर कपल को दबोच लिया। हालांकि, बाद में दोनों को ज़मानत मिल गई। आरोपी सूरज राजकुमार सोनी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BRS) की धारा 296 (अश्लीलता), 281 (रैश ड्राइविंग) और 293 (सार्वजनिक स्थान पर न्यूसेंस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धाराओं को भी एफआईआर में जोड़ा गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।