scriptNagpur: चलती कार में गर्लफ्रेंड से रोमांस करना पड़ा भारी! कपल गिरफ्तार, कार भी जब्त | Couple caught romancing in a moving car on a busy road in Nagpur video viral | Patrika News
मुंबई

Nagpur: चलती कार में गर्लफ्रेंड से रोमांस करना पड़ा भारी! कपल गिरफ्तार, कार भी जब्त

Nagpur Couple Viral Video : कपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी लड़का सीए और लड़की इंजीनियरिंग की छात्रा बताई जा रही है।

मुंबईJul 17, 2024 / 09:30 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक प्रेमी जोड़े को व्यस्त सड़क पर चलती कार में रोमांस करना भारी पड़ा है। नागपुर पुलिस ने 28 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उस कार को भी जब्त कर लिया गया है।
लड़की इंजीनियरिंग की छात्रा बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कार चलाते समय दोनों अश्लील हरकत करते दिख रहे है।

यह भी पढ़ें

पहले जमकर की चोरी, फिर घर में देखी मशहूर कवि की तस्वीर, तो सारा सामान लौटाया, माफी मांगी

एक कथित वीडियो में धरमपेठ इलाके (Dharampeth area) में सूरज सोनी कार चलाते दिख रहा है, जबकि लड़की ड्राइविंग सीट पर सूरज के गोद में बैठी दिख रही है। इस दौरान दोनों अश्लील हरकतें करते दिख रहे है। इस दौरान बाइक से गुजर रहे शख्स ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।    
पुलिस ने कार के नंबर की मदद से कार के मालिक का पता लगाया और फिर कपल को दबोच लिया। हालांकि, बाद में दोनों को ज़मानत मिल गई।

आरोपी सूरज राजकुमार सोनी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BRS) की धारा 296 (अश्लीलता), 281 (रैश ड्राइविंग) और 293 (सार्वजनिक स्थान पर न्यूसेंस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धाराओं को भी एफआईआर में जोड़ा गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Nagpur: चलती कार में गर्लफ्रेंड से रोमांस करना पड़ा भारी! कपल गिरफ्तार, कार भी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो