50 हजार पुलिस कर्मियों को अंबानी ने भेजी मिठाई शादी से एक दिन पहले गुरुवार को नीता और मुकेश अंबानी ने मुंबई पुलिस को मिठाई खिलाई। नव वधू के स्वागत की तैयारियों में जुटे अंबानी परिवार ने मुंबई के 50 हजार पुलिस जवानों को मिठाई के डिब्बे भेजे हैं। पहले तो पुलिस कर्मियों को भरोसा नहीं हुआ। लेकिन जब मिठाई का डिब्बा हाथ में लिया और अंदर रखे संदेश को पढ़ा तो पुलिस कर्मियों के चेहरे खिल उठे। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि मिठाई के डिब्बे में नीता-मुकेश अंबानी के साथ ही उनके बच्चों के नाम का एक कार्ड भी है। सभी को थाने से डिब्बा मिला जिसके बाद पता चला कि बेटे की शादी के अवसर पर अंबानी परिवार ने यह मिठाई भिजवाई है। मिठाई के डिब्बे के साथ भेजे संदेश में नीता और मुकेश अंबानी ने पुलिस वालों से अपने बहू-बेटे के लिए आशीर्वाद मांगा है।
अन्नसेवा से शुरू हुआ कार्यक्रम श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित अन्न सेवा कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। इसके तहत अंबानी परिवार की ओर से अनाथ-गरीब बच्चों को खाना खिलाया गया। बीकेसी जियो वल्र्ड सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में नीता अंबानी, श्लोका और आकाश भी बच्चों को भोजन परोसते नजर आए थे।
जियो वल्र्ड सेंटर में शादी श्लोका-आकाश की शादी से जुड़ीं रस्में बुधवार से ही शुरू हो गई थीं। सात मार्च को वर्ली स्थित नेशनल स्पोटर्स क्लब ऑफ इंडिया में मेहंदी रस्म हुई। आज शनिवार को मार्च को जियो वल्र्ड सेंटर में शादी हो रही है। बारात दोपहर बाद 3.30 बजे फाइव स्टार ट्राइडेंट होटल से निकलने का कार्यक्रम था हालांकि मेहमानों के चलते इसमें देर हो गई। इसके बाद 11 मार्च को जियो वल्र्ड सेंटर में ही शादी का जश्न मनाया जाएगा।