scriptCabinet Expansion in Maharashtra: महाराष्ट्र में किसे मिलेगा वित्त विभाग? एनसीपी नेता ने किया ये दावा | Cabinet expansion in Maharashtra Ajit Pawar get finance department NCP leader Amol Mitkari claimed | Patrika News
मुंबई

Cabinet Expansion in Maharashtra: महाराष्ट्र में किसे मिलेगा वित्त विभाग? एनसीपी नेता ने किया ये दावा

Cabinet Expansion in Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने शनिवार को जानकारी साझा की।

मुंबईDec 13, 2024 / 08:26 pm

Vishnu Bajpai

Cabinet Expansion in Maharashtra
Cabinet Expansion in Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनने के बाद विभागीय बंटवारे की प्रक्रिया और मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अमोल मिटकरी ने आईएएनएस से बातचीत की।
अमोल मिटकरी ने कहा, “महाराष्ट्र में कल सुबह 11 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। उम्मीद है कि 10 प्रमुख एनसीपी नेता कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। वहीं चार से छह प्रमुख नेता राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हमारी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश की जनता की भी यही मांग है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और हमारी पार्टी के नेता अजित पवार को वित्त विभाग मिलना चाहिए। हमें भरोसा है कि हमारी मांग मानी जाएगी। अजित पवार के पास वित्त विभाग संभालने का लंबा अनुभव है। ऐसे में उन्हें यह विभाग मिलना चाहिए।”
यह भी पढ़ें

शरद पवार के 5 सांसद लाओ और… अजित दादा को किसने दिया ऑफर? संजय राउत का सनसनीखेज दावा

गृह विभाग रखेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी गृह विभाग अपने पास रख सकती है, जो शिवसेना के साथ विवाद का विषय रहा है। शिंदे नई सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए सहमत होने के बाद से ही गृह विभाग तो लेकर दावेदारी कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार वित्त विभाग चाह रहे हैं।

तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने 5 दिसंबर को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के प्रमुख नेता, बॉलीवुड सितारे और सभी क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।
इनपुटः आईएएनएस

Hindi News / Mumbai / Cabinet Expansion in Maharashtra: महाराष्ट्र में किसे मिलेगा वित्त विभाग? एनसीपी नेता ने किया ये दावा

ट्रेंडिंग वीडियो