scriptगैंगस्टर छोटा राजन को होटल व्यवसायी की हत्या मामले में जमानत, उम्रकैद की सजा भी निलंबित | Bombay High Court gives big relief to gangster Chhota Rajan in hotelier Jaya Shetty murder case | Patrika News
मुंबई

गैंगस्टर छोटा राजन को होटल व्यवसायी की हत्या मामले में जमानत, उम्रकैद की सजा भी निलंबित

Chhota Rajan Bail: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन वर्तमान में जेल में बंद है और उस पर विभिन्न मामलों में मुकदमा चल रहा है।

मुंबईOct 23, 2024 / 12:16 pm

Dinesh Dubey

gangster Chhota Rajan

छोटा राजन

Jaya Shetty Murder Case : बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने 2001 में होटल व्यवसायी जया शेट्टी (Jaya Shetty) की हत्या के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन (Don Chhota Rajan) को जमानत दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की उम्रकैद की सजा को भी निलंबित कर दिया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को गैंगस्टर छोटा राजन को जमानत दे दी है। 2001 में होटल व्यवसायी जया शेट्टी की हत्या के लिए राजन को दोषी ठहराया गया था। इसी साल 30 मई को एक विशेष मकोका अदालत ने छोटा राजन को अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने आज राजन को जमानत दे दी। इसके साथ ही विशेष मकोका अदालत के फैसले के खिलाफ उनकी अपील पर फैसला होने तक उसकी आजीवन कारावास की सजा को भी निलंबित कर दिया है।
यह राजन की दूसरी उम्रकैद कारावास की सजा थी। इससे पहले उसे 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे (journalist Jyotirmoy Dey murder case) की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। 

यह भी पढ़ें

मुंबई के चेंबूर इलाके से गैंगस्टर छोटा राजन का करीबी व शिवसेना नेता नीलेश पराडकर गिरफ्तार

28 साल बाद हत्या के मामले में छोटा राजन बरी

इसी साल मार्च महीने में मुंबई की एक विशेष अदालत ने 1996 में डोंगरी के रहने वाले सैय्यद सोहेल मकबूल हुसैन की हत्या के मामले में छोटा राजन को बरी कर दिया था। तब सबूतों के अभाव में राजन को बरी किया गया। हालांकि, राजन के पूर्व गुर्गे एजाज लकड़वाला उर्फ अज्जू को मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई, जो वारदात में शामिल शूटर्स के साथ था।

कौन है छोटा राजन?

बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकल्जे (Rajendra Sadashiv Nikalje) है। राजन मूल रूप से मुंबई के चेंबूर (Chembur) का रहने वाला हैं। राजन को 2015 में इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) से गिरफ्तार किए जाने के बाद भारत डिपोर्ट किया गया था। तब से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 2018 में राजन को 2011 में पत्रकार जेडे की हत्या (J Dey’s Murder Case) के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Hindi News / Mumbai / गैंगस्टर छोटा राजन को होटल व्यवसायी की हत्या मामले में जमानत, उम्रकैद की सजा भी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो