‘द कश्मीर फाइल्स’ पर जारी विवाद में कूदे संजय राउत, कहा- इससे कश्मीरी पंडितों पर हमले बढ़े
एनसीपी नेता आव्हाड ने कहा, चूंकि वह (लैपिड) एक इजरायली है, इसलिए सरकार ने मुस्लिम विरोधी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चलने की उम्मीद की थी। लेकिन मुख्य परीक्षक नदव लैपिड ने इसे ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म कहकर नकार दिया।क्या है विवाद?
बता दें कि 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के ज्यूरी प्रमुख नदव लापिड द्वारा हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया। जिसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई।
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने की 330 करोड़ की कमाई
‘द कश्मीर फाइल्स’ इस साल 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर शुरू से ही विवाद था, लेकिन आलोचनाओं के बाद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपये की कमाई की।