बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी का बैंड बाजा बज गया है उसके अध्यक्ष ने नितिन गडकरी जैसे राष्ट्रीय नेता को ऑफर दिया है। यह तो ऐसा लग रहा है जैसे किसी गली में रहने वाले शख्स ने कहा है कि तुम मेरे साथ आ जाओ तो मैं तुम्हे अमेरिका का राष्ट्रपति बना दूंगा।
फडणवीस ने यह भी कहा है कि गडकरी बीजेपी के वरिष्ठ नेता है। महाराष्ट्र की सूची आने पर नितिन गडकरी का नाम सबसे पहले होगा। राज्य में महायुति के सीटों के बंटवारे पर अभी फैसला नहीं हुआ है। गडकरी नागपुर से लड़ते है, जैसी ही सीटों का आवंटन तय होगा सबसे पहले नितिन गडकरी का नाम आएगा।
मालूम हो कि महाराष्ट्र में ‘महायुति’ में सत्तारूढ़ बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) अजित पवार गुट शामिल हैं। जबकि एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) है। जबकि एमवीए के तीनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का भी हिस्सा है।