पुणे के सांगवी में बोलते हुए एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, हमने लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) पर होने वाले खर्च के लिए अगले पांच साल का प्रावधान किया हैं। यह योजना जारी रहेगी। विपक्ष लाभार्थी महिलाओं को गुमराह करने का काम कर रही है। अब तक हम इस योजना के तहत 2 करोड़ 3 लाख महिलाओं को लाभान्वित कर चुके हैं। पैसा सीधे उनके खाते में जमा किए गए।
अजित पवार ने आगे कहा, “जब किसी के घर मनीऑर्डर आता है तो डाकिया मनीऑर्डर लेकर आता है। उसे भी यह उम्मीद होती है कि अब जब उसने पैसा लाया है तो उसे भी कुछ पैसे बख्शीश के तौर मिलने चाहिए। इसलिए मनीऑर्डर लाने वाले डाकिया को कुछ बख्शीश देना पड़ता था। लेकिन हमने लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) में कोई बिचौलिया नहीं रखा है। हम महिलाओं के खाते में सीधे पैसा जमा कर रहे हैं। इस योजना के लिए अगले पांच साल के पैसों का प्रावधान किया गया है।”
इस दौरान अजित पवार ने लोगों से अपील की है कि अगर वे इस योजना को जारी रखना चाहते हैं तो महायुति के पक्ष में वोट करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद बजट पेश करने का मौका मिला तो महाराष्ट्र का अगला बजट सात लाख करोड़ का होगा, जिसमें 45000 करोड़ रुपये लाडली बहनों के लिए होंगे और 15000 करोड़ रुपये राज्य के किसानों के बिजली बिल माफ करने के लिए होंगे। महाराष्ट्र का पिछला बजट साढ़े छह लाख करोड़ का था।
मालूम हो कि लाडकी बहीण योजना के तहत पिछले महीने पात्र महिलाओं को दिवाली बोनस मिला। जिसमें हर लाभार्थी महिला के बैंक खाते में एक साथ 3000 रुपये भेजे गए। जो इस योजना की अक्टूबर की चौथी और नवंबर की पांचवीं किस्त का एडवांस भुगतान है। वहीँ, कुछ अन्य श्रेणियों की पात्र महिलाओं को 2500 रुपये और दिए गए।