Thane Accident : मुंबई से सटे ठाणे शहर में महाराष्ट्र परिवहन की एक बस (ST Bus) हादसे का शिकार बन गई। घोड़बंदर रोड पर यह हादसा तब हुआ जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस निर्माणाधीन मेट्रो ग्रीन लाइन-4 के एक खंभे से टकरा गई।
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस मंगलवार को ठाणे में घोड़बंदर रोड (Ghodbunder Road) के पास निर्माणाधीन मेट्रो परियोजना के एक खंभे से टकरा गई। हादसा ओवला सिग्नल (Ovala Signal) के ठीक सामने साई होटल के पास हुआ। इस दुर्घटना में 11 यात्री गहयल हुए हैं और उनकी हालत स्थिर है।
वाघबिल ट्रैफिक डिवीजन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह हुई, लेकिन इसके बावजूद घोड़बंदर रोड पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ। घायलों को इलाज के लिए वेदांत, रामानंद और टाइटन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एमएसआरटीसी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं।
Hindi News / Mumbai / Thane: घोड़बंदर रोड पर बड़ा हादसा, मेट्रो पिलर से सरकारी बस टकराई, 11 घायल