खबर है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 15 सितंबर से मुंबई में टैक्सी और ऑटोरिक्शा की अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। मुंबई टैक्सीमैन यूनियन (Mumbai taximen’s Union) और रिक्शामैन यूनियन (Rickshawmen’s Union) ने किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 15 सितंबर से शहर में अनिश्चितकालीन टैक्सी और ऑटोरिक्शा हड़ताल का आह्वान किया है।
यूनियनों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के समक्ष हड़ताल की धमकी देते हुए किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी की मांग की है। मुंबई टैक्सीमैन यूनियन का कहना है कि मार्च 2021 में अंतिम किराया संशोधन के बाद से सीएनजी (CNG) की कीमत में कुल 32 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
इस बढ़ोतरी के कारण टैक्सी और ऑटोरिक्शा चलाने वालों को रोजाना 250 से 300 रुपये की कमाई का नुकसान हो रहा है। अगर जल्द से जल्द फैसला नहीं लिया जाता है तो हड़ताल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।
ईंधन की कीमतों में 25% से अधिक की वृद्धि के हिसाब से ही किराए में वृद्धि होनी चाहिए। एक अधिकारी ने हड़ताल की धमकी पर कहा कि हम जल्द ही बैठक करेंगे, लेकिन अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है।