Akasa Air: हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान के इंजन में फंसा पक्षी, जलने की गंध आने से मचा हड़कंप, मुंबई लौटी फ्लाइट
Akasa Air News: एक अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) घटना की जांच कर रहा है। फ़िलहाल संबंधित विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल सका है।
Akasa Air Flight QP 1103: करीब दो महीने पहले परिचालन शुरू करने वाली आकाश एयर की मुंबई से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट (Akasa Air Flight) में उस समय हड़कंप मच गया जब केबिन से किसी चीज के जलने की गंध आने लगी. हालात को देखते हुए आनन-फानन में विमान को वापस मुंबई लैंड करवाया गया।
डीजीसीए (DGCA) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बेंगलुरू जाने वाला अकासा एयर का एक विमान केबिन में जलती हुई गंध के कारण मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लौट आया। बाद में पता चला कि हजारों फीट की उचाई पर विमान से एक पक्षी टकरा गया था।
अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) घटना की जांच कर रहा है। फ़िलहाल संबंधित विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई से बेंगलुरू के लिए अकासा एयर का विमान VT-YAE अपने तय उड़ान के तहत रवाना हुआ, लेकिन बीच सफ़र में ही केबिन में किसी चीज के जलने की तेज गंध आने लगी। जिस वजह से विमान में कथित तौर पर दहशत का माहौल बन गया। जिस वजह से विमान को वापस मुंबई लौटाया गया।
डीजीसीए अधिकारी ने कहा, “फ्लाइट के लैंड होने के बाद किये गए निरीक्षण में विमान के इंजन नंबर-1 में पक्षी के अवशेष पाए गए.” उन्होंने कहा कि, “केबिन में जलती हुई गंध पक्षी के टकराने के कारण आई थी।“ उन्होंने कहा कि घटना के बाद विमान में असामान्यता नहीं देखी गई है।
घटना पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, 14 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की फ्लाइट QP-1103 एक पक्षी से टकराया, जिसके कारण केबिन में दुर्गंध आने लगी और फ्लाइट वापस मुंबई लौट आई। विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में लैंड हुई और विमान की विस्तृत जांच की गई। बता दें कि अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था।
Hindi News / Mumbai / Akasa Air: हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान के इंजन में फंसा पक्षी, जलने की गंध आने से मचा हड़कंप, मुंबई लौटी फ्लाइट