scriptNCP में बगावत: बीजेपी पर बरसे महाविकास आघाडी के नेता, CM शिंदे बोले- हमें सत्ता की लालच नहीं | Ajit Pawar rebellion Eknath Shinde MVA Shiv Sena UBT Congress reactions | Patrika News
मुंबई

NCP में बगावत: बीजेपी पर बरसे महाविकास आघाडी के नेता, CM शिंदे बोले- हमें सत्ता की लालच नहीं

Ajit Pawar: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा “महाराष्ट्र की सरकार में ट्रिपल इंजन जुड़ गया है। जिससे अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से राज्य का विकास होगा। पहले पीएम मोदी के नेतृत्व में शिवसेना-बीजेपी की डबल इंजन की सरकार थी।

मुंबईJul 02, 2023 / 06:58 pm

Dinesh Dubey

ajit_pawar_ncp.jpg

सरकार में अजित पवार के साथ आने से ताकत बढ़ी- सीएम शिंदे

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेकर सूबे की सियासत में हड़कंप मचा दिया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। वह खुद उपमुख्यमंत्री बने, जबकि उनके समर्थक 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
विपक्ष के नेता रहे अजित पवार के अपनी सरकार के साथ आने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे काफी खुश नजर आये। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की सरकार में ट्रिपल इंजन जुड़ गया है। जिससे अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से राज्य का विकास होगा। पहले पीएम मोदी के नेतृत्व में शिवसेना-बीजेपी की डबल इंजन की सरकार थी। जिससे अब तीसरा इंजन (NCP) जुड़ा है। अब सर्वांगीण विकास होगा। अजित पवार व उनके समर्थकों का स्वागत करता हूँ। उनके अनुभव से महाराष्ट्र की जनता को बहुत फायदा होगा।”
यह भी पढ़ें

अजित पवार ने किया NCP पर दावा, बोले- सभी नेता हमारे साथ, घड़ी चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव

सीएम शिंदे ने कहा, “जब किसी कर्मठ नेता-कार्यकर्ता को दबाया जाता है तब ऐसी घटना होती है। अजित पवार एक काम करने वाले नेता है, विकास के ऊपर विश्वास रखने वाले नेता हैं इसलिए सबने उनका साथ दिया है।

हमें सत्ता का लालच नहीं- शिंदे

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उत्थ्व ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं है, जैसे 2019 में सत्ता की लालच में लोगों की जनमत को ठुकराया और बाला साहेब ठाकरे के विचार को तोड़ मरोड़ दिया और कुर्सी पर बैठ गए। ऐसी सत्ता की लालच हमें नहीं है। हमारा एजेंडा है कि महाराष्ट्र की जनता को न्याय मिले। विकास के मुद्दे पर हम लोग साथ में आए हैं। लोकसभा चुनाव में पिछली बार उन्हें (विपक्ष) 4-5 सीटें मिली थीं, इस बार उतनी भी मिल पाएं तो बहुत हैं।“

अजित पवार के आने से सरकार हुई मजबूत- केसरकर

महाराष्ट्र के मंत्री व शिंदे गुटके नेता दीपक केसरकर ने कहा, महाराष्ट्र की सरकार मज़बूत हुई है। अजित पवार बहुत अच्छे प्रशासक हैं, बहुत अच्छे नेता हैं। आज वे हमारे साथ आए हैं, ये बहुत अच्छी बात है। महाराष्ट्र सरकार अच्छा काम करेगी।“ उन्होंने एनसीपी के साथ आने पर शिंदे खेमे में नाराजगी के दावों को भी ख़ारिज कर दिया।

महाराष्ट्र को मिलेगा नया मुख्यमंत्री- संजय राउत

एनसीपी में फूट पड़ने पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “यह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था। इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है। एकनाथ शिंदे के उपर जो अयोग्य ठहराये जाने की तलवार लटक रही थी वो जल्द ही गिरने वाली है। उनके साथ 16 विधायक जो गए थे वे डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे। अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा।

कांग्रेस ने क्या कहा?

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “बीजेपी केंद्र में बैठकर शक्ति का इस्तेमाल कैसे करती है, ये स्पष्ट हो चुका है। आज महाराष्ट्र में जो तमाशा भाजपा ने बनाया है, बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी का भी घर तोड़ सकती है।“

Hindi News / Mumbai / NCP में बगावत: बीजेपी पर बरसे महाविकास आघाडी के नेता, CM शिंदे बोले- हमें सत्ता की लालच नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो