scriptअजित पवार ने किया NCP पर दावा, बोले- सभी नेता हमारे साथ, घड़ी चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव | Ajit Pawar claimed on NCP said all party leaders with us will fight election on NCP symbol | Patrika News
मुंबई

अजित पवार ने किया NCP पर दावा, बोले- सभी नेता हमारे साथ, घड़ी चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव

Ajit Pawar: नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, हमने एनसीपी के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया है।

मुंबईJul 02, 2023 / 04:32 pm

Dinesh Dubey

sharad_pawar_and_ajit_pawar.jpg

अजित पवार ने NCP पर ठोका दावा!

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल का आज तब नया दौर शुरू हुआ, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने अचानक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित ने कहा है कि एनसीपी के अधिकतर विधायक उनके साथ खड़े है। वह एनसीपी के नाम और चिन्ह (घड़ी) पर आगामी चुनाव लड़ेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को एनसीपी के 40 विधायकों और 6 एमएलसी का समर्थन प्राप्त है। शपथ समारोह के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने कहा, “आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने ये फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें

अजित पवार डिप्टी सीएम बनें, दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल भी ली मंत्री पद की शपथ


एनसीपी के नाम और निशान पर लड़ेंगे चुनाव- अजित पवार

नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा, हमने एनसीपी के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया। हमने आज शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। कई लोग हमारी आलोचना करेंगे परन्तु हम उसे महत्व नहीं देते। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है। हम सभी चुनाव एनसीपी के नाम और निशान पर ही लड़ेंगे।
महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार को समर्थन देने के बाद पवार ने कहा, कुछ विधायकों से इस वक़्त संपर्क नहीं हो पा रहा क्योंकि वे देश से बाहर हैं लेकिन मैंने उन सभी से बात की है और वे हमारे फैसले से सहमत हैं।

NCP के 9 विधायकों ने ली शपथ

एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार ने शनिवार दोपहर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और एनडीए सरकार में शामिल हुए। पवार के साथ ही एनसीपी नेता छगन भुजबल,दिलीप पाटिन और हसन मुश्रीफ ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी नेता धनंजय मुंडे, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे, अनिल पाटिल ने महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली।

Hindi News / Mumbai / अजित पवार ने किया NCP पर दावा, बोले- सभी नेता हमारे साथ, घड़ी चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो