यह भी पढ़ें RSS की आलोचना के बाद BJP बोली- अजित पवार के साथ आने से फायदा हुआ, हमारे वोट बढ़े
जानकारी के मुताबिक, राज्य के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा वक्फ बोर्ड के लिए दस करोड़ का फंड दिए जाने पर विश्व हिंदू परिषद ने बीजेपी-शिवसेना के हिंदुत्ववाद पर कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही वक्फ बोर्ड को फंड देने के फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है। वक्फ बोर्ड को पैसे क्यों दिए?
विहिप के महाराष्ट्र-गोवा प्रांत महामंत्री गोविंद शेंडे ने कहा, राज्य सरकार का यह निर्णय अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, यदि हिंदुत्व की विरासत लेकर चलने वाली सरकार इस तरह का कदम उठाएगी तो जनता के सामने यह सवाल खड़ा होता है कि उन्हें हिंदुत्व का उत्तराधिकारी कहा जाना चाहिए या नहीं? विहिप नेता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “सरकार में योजना कौन बनाता है.. जो पार्टी सत्ता में होती है वह योजना बनाती है, वक्फ बोर्ड के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है, उसे पैसे देने की क्या जरूरत है?”