Bacchu Kadu: विधायक बच्चू कडू को बड़ा झटका, इस मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
रवि राणा ने कहा है कि आदित्य ठाकरे ने मातोश्री (उद्धव ठाकरे का आवास) पर बैठकर ‘खोके’ की राजनीति शुरू की। राणा ने आरोप लगाया कि राज्य में ‘खोके’ की प्रथा आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने शुरू की थी।आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
आदित्य ठाकरे ने कहा, कितने ‘खोके’ किसके पास पहुंचे, इसको लेकर दो-तीन विधायकों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। चालीस गद्दार चले गए लेकिन हमारे साथ नए साथी जुड़ रहे हैं। इससे हम संतुष्ट हैं और अब हम नए साथियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
रवि राणा ने दिया जवाब
रवि राणा ने आदित्य ठाकरे की आलोचना का कड़ा जवाब दिया। मुंबई नगर निगम (BMC) में शुरू हुई ‘खोके’ की पॉलिटिक्स की शुरुआत आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने की थी। मुंबई की जनता जानती है कि बीएमसी की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने उद्धव ठाकरे को कितने ‘खोके’ दिए। राणा ने आरोप लगाया कि बिना ‘खोके’ के उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का पान तक नहीं हिलता।