पुलिस ने कहा कि नवी मुंबई (Navi Mumbai) के कोपरखैरणे से पकड़े गए आरोपियों के पास से आधार कार्ड (Aadhaar card) और पैन कार्ड (PAN card) मिले है, जो उन्होंने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके बनवाया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के पास वैध पासपोर्ट नहीं है।
वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर औदुंबर पाटिल ने बताया कि आरोपियों ने खैराने गांव में एक फ्लैट किराये पर लिया था। पकड़ी गई चारों महिलाएं घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं, जबकि पुरुष घर में पेंटिंग का काम करता था।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने जरूरी होने के बाद भी फ्लैट किराये पर लेने के बाद रेंट एग्रीमेंट पुलिस को नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि आरोपियों को फ्लैट दिलाने वाले रियल एस्टेट एजेंट और फ्लैट मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
बांग्लादेशी घुसपैठियों ने लोकसभा चुनाव में डाला वोट
गौरतलब हो कि जून महीने में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मुंबई में रह रहे चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके भारतीय पासपोर्ट और मतदाता पहचान पत्र बनवाया था लोकसभा चुनाव में मतदान भी किया था।