विदित हो कि कांट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन व्यवस्था के उद्घाटन के समय महाडा उपाध्यक्ष मिलिंद म्हैस्कर और रिपेयर बोर्ड के अध्यक्ष विनोद घोसालकर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं मुंबई भवन मरम्मत बोर्ड की ओर से किरायेदारों, निवासियों, मूल किरायेदारों की ओर से मांगी गई ऑनलाइन आवेदन पर पारदर्शी सुनवाई प्रक्रिया के तहत सुबह 11 से दोपहर 1.00 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया है। रिपोयर बोर्ड के अध्यक्ष विनोद घोषालकर की अध्यक्षता में लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
आवेदकों को म्हाडा की ऑफीशियल साइट www. MHADA .gov.in पर जाकर masterlist.mhada.gov.in पर अब 31 जुलाई को 11.59 बजे तक संबंधित जानकारी भर सकेंगे। ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन सिर्फ वे ही कर सकते हैं, जिन्हें मास्टरलिस्ट में समिति की ओर से पात्र घोषित किया गया है। सभी के लिए इस नई ऑनलाइन के तहत आवेदन करना अनिवार्य होगा। वहीं इस प्रक्रिया से लोगों को काम की प्रगति पर हुई कार्रवाई की पूरी जानकारी एसएमएस व मेल पर मिलेगी।
इस प्रक्रिया में लोगों की ओर से बेहतर प्रतिसाद मिला है। इसलिए ऑनलाइन शिकायतें 16 जुलाई तक नहीं, बल्कि अब 31 जुलाई तक ली जाएंगी। वहीं इसके बाद भी अगर लोगों का अच्छा रहा तो आगे भी इस व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा।
– विनोद घोसालकर, अध्यक्ष, रिपेयर बोर्ड