एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय यात्री को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया, जबकि आगे की कार्रवाई के तहत एक अन्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जो नाइजीरियाई नागरिक है और उसी के पास बरामद ड्रग्स की सप्लाई होने वाली थी।
अधिकारी ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर डीआरआई की नागपुर टीम के अधिकारियों ने रविवार को शारजाह के रास्ते नैरोबी से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए यात्री को रोका। तलाशी के दौरान यात्री के एक बक्से में छिपाकर रखा गया ड्रग्स मिला। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी भारतीय नागरिक है और उसके पास कुल 3.07 किलोग्राम वजन का ‘एम्फैटेमिन जैसा पदार्थ’ बरामद हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में नागपुर के स्थानीय कोर्ट में उसे पेश किया गया, जहां उसे डीआरआई की कस्टडी में भेज दिया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच चल रही है।