मृतक लड़का अपने भाई के साथ मदरसे में पढ़ता था। शनिवार की शाम उसने मदरसे के बाथरूम में फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चा यह कदम उठाने पर क्यों मजबूर हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर बच्चे का शव निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव शताब्दी अस्पताल भेजा है। इस मामले को लेकर मालवणी पुलिस ने केस दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। इस बीच लड़के ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? क्या उस पर कोई दबाव था? पुलिस इसकी जांच कर रही है. बच्चे के परिवार और मदरसे के शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है।