scriptLOVEYATRI MOVIE REVIEW: बड़े पर्दे पर नहीं चले सलमान के जीजा आयुष, जानें कहां मात खा गई ‘लवयात्री’ | loveyatri full movie review watch online | Patrika News
मूवी रिव्यू

LOVEYATRI MOVIE REVIEW: बड़े पर्दे पर नहीं चले सलमान के जीजा आयुष, जानें कहां मात खा गई ‘लवयात्री’

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवयात्री’ रिलीज हो गई है।

Oct 07, 2018 / 08:46 am

Riya Jain

loveyatri full movie review watch online

loveyatri full movie review watch online

फिल्म: लवयात्री

कलाकार : आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, रोनित रॉय, राम कपूर

निर्देशक :अभिराज मीनावाला

निर्माता : सलमान खान

आज सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवयात्री’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस वरीना हुसैन मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है वहीं इसका निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। तो फिल्म देखने से पहले जान लें पत्रिका एंटरटेंमेंट का रिव्यू…

loveyatri

कहानी

सुश्रुत (आयुष शर्मा) वडोदरा में रहने वाला एक आम लड़का होता है जो बच्चों को गरबा सिखाते हैं। लेकिन अचानक नवरात्रि के मौके पर उन्हें एक लड़की पसंद आ जाती हैं। उन्हें मिशेल (वरीना हुसैन) से प्यार हो जाता है और उनका प्यार जीतने के लिए वह हर काम करते हैं। सुश्रुत अपनी जिंदगी में डांस को सबसे अहम मानते हैं। उनका सपना वडोदरा में अपनी एक गरबा अकादमी खोलना चाहता है। वहीं मिशेल इंग्लैंड की रहती हैं जो अपनी मातृभूमि भारत लौटना चाहती है और इस बात के लिए उसके पिता (रोनित रॉय) तैयार हो जाते हैं। इंडिया आने के बाद वह वडोदरा में नवरात्रि मनाने के लिए रुक जाते हैं। इसी त्यौहार के दौरान सुसु को मिशेल से प्यार हो जाता है। इसके बाद दोनों कैसे एक दूसरे को अपना बनाते हैं। इसी विषय पर है फिल्म ‘लवयात्री’।

 

loveyatri
पत्रिका व्यू

फिल्म की कहानी आम कहानियों जैसी है।

मूवी में आयुष और वरीना की एक्टिंग ठीक-ठाक रही।

रोनित रॉय ने पिता का रोल बखूबी निभाया।

फिल्म के निर्देशन में कई जगह कमी दिखाई दी।
फिल्म के गानों ने अंत तक समा बांधे रखा।

loveyatri

फिल्म के गानों से लेकर उसकी निर्देशन तक की बात की जाए तो ‘लवयात्री’ को पत्रिका एंटरटेंमेंट 5 में से 3.0 स्टार्स देगा।

Hindi News / Entertainment / Movie Review / LOVEYATRI MOVIE REVIEW: बड़े पर्दे पर नहीं चले सलमान के जीजा आयुष, जानें कहां मात खा गई ‘लवयात्री’

ट्रेंडिंग वीडियो