
जवान ने 50वें दिन गुरुवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है
Jawan Box Collection: 'जवान' (Jawan) ने 26 अक्टूबर गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है यानी गुरुवार को अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं, ये हफ्ता जवान का आखिरी हफ्ता है इसके बाद जवान बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी, पर अभी जो जवान का जलवा देखने को मिल रहा है वो लाजवाब है, फिल्म का ये वीकेंड भी बेहद गजब होने वाला है उम्मीद है कि फिल्म धीमे-धीमे ही सही पर 650 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। शाहरुख की जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और बड़ी-बड़ी फिल्मों के परखच्चे उड़ा चुकी है, अब जवान के सातवें गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार जवान ने गुरुवार यानी 50वें दिन आंधी जैसी कमाई की है...
जवान 50वें दिन भी बनी महान (Jawan Box Office Collection Day 50)
Sacnilk ने अर्ली ट्रेड का जो गुरुवार का आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार 'जवान' की कमाई बेहद अच्छी होती जा रही है जवान ने 50वें दिन यानी 26 अक्टूबर गुरुवार को 13 लाख का महान कलेक्शन किया है पर ये आंकड़ें शाम होते-होते बदल भी सकते हैं अगर आंकड़ें यही रहे तो इसकी कुल कमाई 639.76 करोड़ हो जाएगी।
जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और 2 नवंबर दीवाली से 10 दिन पहले ये फिल्म OTT नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। ये शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जन्मदिन पर OTT पर धमाल मचाएगी।
Published on:
26 Oct 2023 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
