Kulhad Pizza Couple: कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर चर्चाओं में, जानें इस बार क्यों मचा बवाल
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फुकरे 3’ कौ नैशनल सिनेमा डे पर जबरदस्त फायदा मिला। फिल्म ने 5.1 करोड़ की कमाई शुक्रवार को की जो छठे दिन की कमाई से भी अधिक थी। वहीं रविवार को भी ‘फुकरे 3’ ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है और इसने 2.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। 10 दिनों में ‘मिशन रानीगंज’ ने 27.93 करोड़ रुपये की कमाईsacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे रविवार को यानी 10वें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। 10 दिनों में इस फिल्म ने 27.93 करोड़ रुपये की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कर डाली है। हालांकि, इस फिल्म को अभी अपने बजट तक पहुंचने में काफी वक्त है। कहा जा रहा है कि फिल्म 55 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुई है। यानी फिल्म इस वक्त अपनी बजट के लगभग आधी से थोड़ी ही ऊपर पहुंच पाई है।