फिल्म की कहानी
यह कहानी एक अपराधी के बारे में है जो जेल से सजा काटने के बाद बेटी से मिलना चाहता है, पर उसके आगे ड्रग माफिया और पुलिस रुकावट बनकर खड़े हो जाते हैं। बाप-बेटी की इमोशन कहानी है फिल्म भोला (Bholaa Movie)। फिल्म में विलेन से भी ज्यादा पागल भोला का किरदार दिखाया गया है। फिल्म में कैदी की भूमिका अजय देवगन ने निभाई है। जबकि पुलिस ऑफिसर के रोल में तब्बू ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। ‘भोला’ में एक बार फिर से अजय देवगन के साथ तब्बू की जोड़ी कमाल की नजर आई।
फिल्म भोला (Bholaa) की स्टाकास्ट
फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) के अलावा में दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, विनीत कुमार ने अहम रोल निभाया है। अजय ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। ‘भोला’ तमिल में बनी कैथी की हिंदी रीमेक है। इससे पहले अजय देवगन ने साउथ फिल्म ‘दृश्यम 2’ की हिंदी रीमेक में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब देखना कि भोला फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा पाती है।
अजय देवगन की ‘भोला’ का ट्विटर रिव्यू
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से यही लग रहा है कि ओपनिंग डे पर भोला तू झूठी मैं मक्कार का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अजय देवगन धमाकेदार स्टंट और एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएं। फिल्म को मिल रहे रिस्पांस के हिसाब से कयास लगा जा रहे है कि फिल्म ‘भोला’ (Bholaa Movie Review) पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। इस तरह ये साल 2023 की दूसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन सकती है। ‘भोला’ के अलावा आज बॉक्स ऑफिस पर साउथ एक्टर नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसारा’ (Dasara) भी रिलीज हुई है। तो वहीं क्सिनेमाघरों में पहले से ही ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ और ‘जॉन विक: चैप्टर 4’ जैसी फिल्में लगी हुई हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म भोला के बाद अजय देवगन फिल्म मैदान (Maidaan) फिल्म में नजर आएंगे जोकि 23 जून को रिलीज होगी।