scriptसब्जी की कढ़ाई में कट्टा-तमंचा धोती महिला का वीडियो वायरल | Video of woman washing desi pistol in vegetable frying pan goes viral | Patrika News
मोरेना

सब्जी की कढ़ाई में कट्टा-तमंचा धोती महिला का वीडियो वायरल

mp news: कढ़ाई में कट्टा-तमंचा धोती महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के घर पर मारा छापा..।

मोरेनाAug 10, 2024 / 05:07 pm

Shailendra Sharma

morena woman video viral
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक महिला का सब्जी की कढ़ाई में कट्टा-तमंचा धोते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला कढ़ाई में निरमा का पानी लेकर ब्रश से कट्टे व तमंचे चमकाती नजर आ रही है। अवैध हथियार की सफाई का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने को निर्देश दिए जिसके बाद महिला के घर पर छापेमारी की गई।
देखें वीडियो-

सब्जी की कढ़ाई में कट्टे-तमंचे की सफाई

बताया जा रहा है कि पूरा मामला महुआ थाना इलाके का है, यहां सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में महिला घर में एक सब्जी की कढ़ाई में कट्टे और तमंचे निरमा के पानी से साफ करती दिख रही है। महिला के पास 4-5 देशी कट्टे रखे हुए हैं जिन्हें एक एक कर महिला ब्रश से चमका रही है। महिला के पास ही कोई युवक भी है जो वीडियो बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अंबाह SDOP और थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस टीम ने गणेशपुरा गांव के पास दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

एमपी में निजी स्कूल में बिना परमिशन के चल रहा था मदरसा, पूरी खबर पढ़ें


मुरैना में हथियारों का ‘खेल’

बता दें कि मुरैना अवैध हथियारों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है। चंबल अंचल में लाइसेंसी व अवैध हथियार दोनों ही बड़ी मात्रा में हैं। कई जगह तो ऐसी हैं जहां अवैध हथियार बनाने का काम और बिक्री खुलेआम होती है जो इस वीडियो से साफ समझा जा सकता है। ऐसा नहीं है कि पुलिस अवैध हथियारों के सौदागरों पर कार्रवाई नहीं करती लेकिन इसके बावजूद अवैध हथियारों का धंधा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है।

Hindi News / Morena / सब्जी की कढ़ाई में कट्टा-तमंचा धोती महिला का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो