scriptमुरैना के रामपुर में कुंआ की जमीन धसकने से नौ लोग मलबे में दबे | Nine people buried under debris after well collapses in Morena | Patrika News
मोरेना

मुरैना के रामपुर में कुंआ की जमीन धसकने से नौ लोग मलबे में दबे

– 50 साल पूर्व बंद कर दिया था कुआ, उसी जमीन पर बना था आटा चक्की दुकानदार का टीनशेड
– घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया

मोरेनाOct 31, 2024 / 03:51 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/bpqpknjm?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
ुमुरैना. रामपुर कला थाना क्षेत्र के जारौली गांव में आटा चक्की के सामने बने टीनशेड के नीचे प्राचीन कुंआ की जमीन धसकने से मलबे के नीचे नौ लोग दब गए। ग्रामीणों के अनुसार 50 साल पूर्व कुंआ था जिसे बाद में बंद कर दिया था।
जानकारी के अनुसार ग्राम जारौली में श्यामलाल कुशवाह की आटा चक्की की दुकान थी जो करीब 5 साल पूर्व बनाई थी जब यह बनाई गई थी उस समय वहां कुआ नहीं था तो कुएं को पूर्व में बंद कर दिया गया था। श्यामलाल कुशवाह की आटाचक्की की दुकान थी, उसके आगे टीनशेड था। उस टीनशेड के नीचे कुंआ था जो करीब 50 साल पूर्व बंद कर दिया था। उस टीनशेड में अक्सर गांव के लोग आकर बैठते हैं। 31 अक्टूबर को भी सुबह 11 बजे कुछ लोग गेंहू पिसाने आए, कुछ बैठकर त्यौहार पर चर्चा कर रहे थे। तभी अचानक टीनशेड के नीचे की जमीन जहां वर्षों पूर्व कुआ हुआ करता था, वह भराभराकर अचानक धसक गई। उस टीनशेड में बैठे करीब नौ लोग उस मलबे में दब गए। एक साथ मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के ग्रामीण दौडकऱ मौके पर पहुंचे और मिट्टी में दबे ग्रामीणों को किसी तरह बाहर निकाला। घायल ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया गया। घटना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने पर थाना रामपुर के एएसआई रामकुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सभी ग्रामीणों को जहां मिट्टी धसकी, उस स्थान से दूर रहने की सलाह दी।
ये लोग हुए घायल
मलबे में दबकर आटा चक्की मालिक श्यामलाल कुशवाह का भाई नृपति कुशवाह सहित कान्हा कुशवाह, रिंकू कुशवाहा, माहेश्वरी कुशवाहा, लाली कुशवाहा, होरेलाल कुशवाहा, सामंती कुशवाहा, निशा कुशवाहा, छोटी कुशवाहा घायल हो गए हैं इनमें से चार की हालत ्रनाजुक बताई गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
  • इधर……. रामपुर क्षेत्र के तालाब में डूबने से युवक की मौत
    रामपुर थाना क्षेत्र के भगवान लाल का पुरा मौजा बामसौली भैंसो को पानी पिलाने तालाब पर एक युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई।
    पुलिस ने फरियादी वीरेन्द्र (40) पुत्र जयलाल रावत निवासी ग्राम भगवानलाल का पुरा बामसौली की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी का बड़ा लडक़ा लवकुश व छोटा दिलकुश रावत 31 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे अपनी भैंसों को खांदी वाले तलाब में पानी पिलाने के लिए ले गए थे। लवकुश रावत भैंसो को पानी पिलाकर तलाब से बाहर निकाल रहा था तभी लवकुश रावत (19) का अचानक पैर फिसल जाने से पानी में गिर गया। पानी में डुबने से बेहोश हो गया तभी छोटा भाई दिलकुश दौडकऱ घर पहुंचा और उसने घटना से अपने पिता व परिवार के अन्य लोगों को बताया। पिता व परिवार के लोग लवकुश रावत को देखने तालाब पर पहुंचे तलाशी के दौरान पानी के अंदर लवकुश रावत मिल गया। उसको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सबलगढ़ ले गए, जहां पर डॉक्टर द्वारा लवकुश को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Morena / मुरैना के रामपुर में कुंआ की जमीन धसकने से नौ लोग मलबे में दबे

ट्रेंडिंग वीडियो