mp news: मध्यप्रदेश के एक टीआई को मॉल में शॉपिंग करना महंगा पड़ गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। मामला मुरैना का है जहां के रिठौरा थाना टीआई जितेन्द्र दोहरे को सस्पेंड किए जाने का मामला चर्चाओं का विषय बन गया है। टीआई जितेन्द्र दोहरे को मुरैना एसपी समीर सौरभ ने सस्पेंड किया है। सस्पेंड करने की वजह सस्पेंड करने की वजह लापरवाही व घोर अनुशासनहीनता बताई गई है। चलिए बताते हैं पूरा मामला…
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि मुरैना जिले के रिठौरा थाने के टीआई जितेन्द्र दोहरे मंगलवार को परिवार के साथ ग्वालियर के एक शॉपिंग मॉल शॉपिंग कर रहे थे। शॉपिंग करते वक्त ही मुरैना एसपी समीर सौरभ से उनका सामना हो गया। एसपी को सामने देख टीआई जितेन्द्र ने तुरंत एसपी को सैल्यूट किया। हालांकि उस समय तो एसपी ने टीआई जितेन्द्र से कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में टीआई जितेन्द्र का सस्पेंशन ऑर्डर एसपी समीर सौरभ ने जारी कर दिया। जिसमें टीआई के थाना छोड़ने से पहले किसी वरिष्ठ अफसर या एसपी से अनुमति नहीं लेने को अनुशासनहीनता माना गया है।
टीआई के सस्पेंशन के बाद तरह तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि एसपी समीर सौरभ ने ड्यूटी के वक्त बिना अनुमति के थाना छोड़ने पर टीआई जितेन्द्र दोहरे को तो सस्पेंड कर दिया है लेकिन एसपी खुद मुख्यालय को छोड़कर शॉपिंग मॉल में थे ऐसे में उनसे ये कौन पूछेगा कि आपने जिला किसके हवाले छोड़ा था।