मोरेना

मुरैना में दो दुकानों के ताले तोड़े, दो के शटर तोडऩे का प्रयास

– इलेक्ट्रोनिक की दुकान के ताला तोडकऱ़ एलईडी, इंडक्शन और गोदाम से कपड़े का कार्टू ले गए चोर
– स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में चोरों में चोरों ने रात को मचाया धमाल

मोरेनाJan 18, 2025 / 10:56 am

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/FUwmn8KT?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोडकऱ हजारों का सामान समेटकर ले गए और दो के शटर तोडऩे का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्टेशन रोड स्थित लकी इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम के संचालक लोकेन्द्र डंडोतिया ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए। गुरुवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि आपकी दुकान खुली पड़ी है और लाइट जल रही है। मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि बुधवार- गुरुवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर शोरूम का ताला तोडकऱ उसमें रखी एक एलईडी 40 इंच, दो 32 इंच, चार एलईडी 24 इंच एवं चार इंडक्शन और काउंटर से 1500 रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस को सूचना की लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे देरी से आई। इसके आसपास सतीश शिवहरे के गोदाम और सहकारी प्रिटिंग प्रेस की दुकान का ताला नहीं टूटा तो शटर तोडऩे का प्रयास किया। इन दोनों दुकानों के शटर करीब छह इंच जमीन से उठे हुए थे, उनके नीचे ईंट फंसी थीं। वहीं माल गोदाम रोड पर चार पहिया ठेला लगाने वाले राहुल जाटव का रेडीमेड कपड़ों का गोदाम है। उसका ताला तोडकऱ अज्ञात चोर उसमें से एक कार्टून कपड़ों का उठाकर ले गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Morena / मुरैना में दो दुकानों के ताले तोड़े, दो के शटर तोडऩे का प्रयास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.