scriptएमपी में किसानों ने भरी हुंकार, 800 ट्रैक्टर लेकर विरोध करने पहुंचे | mp news Farmers roared in MP came to protest with 800 tractors | Patrika News
मोरेना

एमपी में किसानों ने भरी हुंकार, 800 ट्रैक्टर लेकर विरोध करने पहुंचे

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना में किसान 800 ट्रैक्टर लेकर कारखाने की जमीन की नीलामी रोक दी।

मोरेनाJan 21, 2025 / 04:16 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कैलारस शक्कर कारखाने की जमीन की नीलामी रोक दी गई है। जिसके बाद किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जेल भरो आंदोलन और सत्याग्रह कर रहे हैं।

कई सालों से बंद पड़ा है कारखाना


कैलारस में शक्कर कारखाना 13 साल से बंद पड़ा है। सरकार के द्वारा कारखाने की जमीन को नीलाम करने का फैसला लिया गया था। सुबह 10 बजे के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरु हुई थी। कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जमीन को खरीदने के लिए करीब पांच खरीददारों ने पांच लाख रुपए की राशि जमा की थी, लेकिन विरोध के चलते बोली लगने से पहले ही नीलामी रोक दी गई।
इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय का कहना है कि कलेक्टर अंकित अस्थाना के आश्वासन पर शक्कर कारखाने को दोबारा शुरु किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर सरकार वादाखिलाफी करती है तो 26 जनवरी को दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा। आगे विधायक ने कहा कि किसानों के लंबे समय से चल रहे धरने प्रदर्शन के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। केंद्र सरकार के द्वार बंद पड़े कारखानों को शुरु करने के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। राज्य सरकार की इच्छाशक्ति की कमी के चलते शक्कर कारखाने को चालू नहीं किया जा रहा है।

Hindi News / Morena / एमपी में किसानों ने भरी हुंकार, 800 ट्रैक्टर लेकर विरोध करने पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो