आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले बानमोर से 20 किलो मीटर दूरी पर स्थित झरना सरकार सीताराम बाबा मंदिर घुरैया बसई आश्रम के पास सुनसान स्थान पर एक बाबा एक या दो दिन से नहीं बल्कि पूरे दो माह से धूनी जलाकर बैठे हुए हैं। तपती दोपहर में आग की लपटों के बीच रोजाना 4 घंटे बैठकर तपस्या करने के पीछे जोगी बाबा का उद्देश्य ये है कि, मध्य प्रदेश में पूर्ण रूप से शराबबंदी हो जाए।
यह भी पढ़ें- हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल : आजाद खान का परिवार करा रहा भागवत कथा
धूनी जलाकर बैठे जोगी बाबा
पिछले 2 महीनों से तपती धूप और गर्मी के मौसम में शराबबंदी के उद्देश्य को लेकर 40 वर्षीय जोगिंदर गिरी उर्फ जोगी बाबा करीब 4 घंटे तक आग की धूनी के बीच बैठकर रोजाना तपस्या कर रहे हैं। इस संबंध में जोगी बाबा का कहना है कि, वो बीते 18 फरवरी 2023 यानी महा शिवरात्रि के दिन से आगामी दशहरा तक मौन व्रत धारण कर फल आहार करते हुए जीवन व्यतीत करेंगे। उन्होंने बताया कि वे रोजाना सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक धूनी पर बैठकर तपस्या कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, गंगोत्री से रामेश्वर तक वो पदयात्रा और चित्रकूट धाम तक कनक दंडवत यात्रा कर चुके हैं। यहां दोपहर 3 बजे के बाद देर रात्रि तक रामधुन का कार्यक्रम चल रहा है।