scriptतपती धूप और आग के बीच धूनी जलाकर बैठे जोगी बाबा, इच्छा है पूर्ण शराबबंदी, देखें वीडियो | Jogi Baba sitting in midst of hot sun and fire by lighting dhuni | Patrika News
मोरेना

तपती धूप और आग के बीच धूनी जलाकर बैठे जोगी बाबा, इच्छा है पूर्ण शराबबंदी, देखें वीडियो

– तपती धूप में आग के बीच धूनी जमाकर बैठे जोगी बाबा- दो महीने से रोजाना चार घंटे कर रहे हैं तपस्या- शराबबंदी के उद्देश्य से कर रहे हैं रोजाना तपस्या- गंगोत्री से रामेश्वर तक कर चुके हैं कनक दंडवत
 

मोरेनाApr 24, 2023 / 06:31 pm

Faiz

News

तपती धूप और आग के बीच धूनी जलाकर बैठे जोगी बाबा, इच्छा है पूर्ण शराबबंदी, देखें वीडियो

ये बात तो मध्य प्रदेश में सभी जानते हैं कि, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की स्टार ब्रांड नेता उमा भारती राज्य में शराबबंदी को लेकर लंबे समय तक अपनी ही सरकार पर हमला बोलती रही हैं। हालांकि, अब उन्हीं के दिए सुझावों को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदू मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में राज्य में लागू भी किए हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश में सिर्फ उमाभारती ही नहीं, बल्कि और भी कई लोग हैं, जो राज्य में शराबबंदी की मांग उठा रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं सूबे के मुरैना जिले में रहने वाला जोगिंदर गिरी उर्फ जोगी बाबा, जो मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदेश सरकार से नहीं बल्कि, सीधे भगवान से ही लौ लगाए हुए हैं।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले बानमोर से 20 किलो मीटर दूरी पर स्थित झरना सरकार सीताराम बाबा मंदिर घुरैया बसई आश्रम के पास सुनसान स्थान पर एक बाबा एक या दो दिन से नहीं बल्कि पूरे दो माह से धूनी जलाकर बैठे हुए हैं। तपती दोपहर में आग की लपटों के बीच रोजाना 4 घंटे बैठकर तपस्या करने के पीछे जोगी बाबा का उद्देश्य ये है कि, मध्य प्रदेश में पूर्ण रूप से शराबबंदी हो जाए।

 

यह भी पढ़ें- हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल : आजाद खान का परिवार करा रहा भागवत कथा


धूनी जलाकर बैठे जोगी बाबा

https://youtu.be/mp1P7W690Os

पिछले 2 महीनों से तपती धूप और गर्मी के मौसम में शराबबंदी के उद्देश्य को लेकर 40 वर्षीय जोगिंदर गिरी उर्फ जोगी बाबा करीब 4 घंटे तक आग की धूनी के बीच बैठकर रोजाना तपस्या कर रहे हैं। इस संबंध में जोगी बाबा का कहना है कि, वो बीते 18 फरवरी 2023 यानी महा शिवरात्रि के दिन से आगामी दशहरा तक मौन व्रत धारण कर फल आहार करते हुए जीवन व्यतीत करेंगे। उन्होंने बताया कि वे रोजाना सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक धूनी पर बैठकर तपस्या कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, गंगोत्री से रामेश्वर तक वो पदयात्रा और चित्रकूट धाम तक कनक दंडवत यात्रा कर चुके हैं। यहां दोपहर 3 बजे के बाद देर रात्रि तक रामधुन का कार्यक्रम चल रहा है।

Hindi News / Morena / तपती धूप और आग के बीच धूनी जलाकर बैठे जोगी बाबा, इच्छा है पूर्ण शराबबंदी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो