चंबल में डकैत गुड्डा गुर्जर (gangster gudda gurjar) का आतंक पहले से ही लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है, अब उसके दम पर उसके रिश्तेदार भी आतंक मचा रहे हैं। रिश्तेदारों ने गांववालों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने गुड्डा के साथ मिलकर खेतों में पगारा डैम से लाए गए पानी की 6 हजार फीट पाइपलाइन उखाड़ दी है। अब गांव के 60 परिवारों के खेतों में सिंचाई नहीं कर सकेंगे। परेशान ग्रामीण गांव छोडऩे को मजबूर हैं।
दहशत ऐसी कि गांव छोड़ रहे ग्रामीण
मुरैना के इस चांचौल गांव में डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदार पप्पू गुर्जर और मातादीन गुर्जर भी रहते हैं। पप्पू गुर्जर की बेटी की शादी डकैत गुड्डा के भतीजे के साथ हुई है। इस कारण दोनों समधी लगते हैं। गुड्डा (gangster gudda gurjar) के दम पर ही पप्पू और मातादीन लोगों के बीच अपना आतंक दिखाते हैं। गांव वालों के मुताबिक उन्होंने गांव में वन विभाग की 300 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है। इसी जमीन पर गांव के करीब 60 परिवार मवेशी चराकर पेट पालते थे। गांववालों का कहना है कि सरकार इस जमीन को मुक्त कराकर उस पर प्लांटेशन कर दे। गुड्डा के रिश्तेदारों ने जमीन के चारों तरफ कंटीली झाडिय़ां लगाकर कब्जा कर लिया है।
डकैतों ने सामने उखाड़ी पाइपलाइन, घर में रखी
गांववालों का कहना है कि खेतों में सिंचाई के लिए पगारा डैम से पानी की 6000 फीट पाइपलाइन डली है। इसी पाइपलाइन की मदद से 60 परिवारों के खेतों पर भी सिंचाई की जाती है। पप्पू गुर्जर और मातादीन ने गुड्डा (gangster gudda gurjar) के बल पर पाइपलाइन ही उखाड़कर घर में रख ली है। वर्तमान में फसल खड़ी है। सिंचाई नहीं होने से फसल सूख जाएगी। ऐसे में इन परिवारों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। गांव के लोगों ने बताया कि पाइपलाइन उखाड़ते समय गुड्डा डकैत के लोग वहां मौजूद थे, जिससे गांववाले कुछ नहीं कह सके। ग्रामीणों का कहना है कि पप्पू ने सरकारी जमीन पर कब्जा भी कर रखा है। इससे मवेशियों को चराने की जगह नहीं बची। सरकार को ये जमीन मुक्त कराकर प्लांटेशन कराना चाहिए।
शिकायत पर मिली सबको मार डालने की धमकी
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने एसपी आशुतोष बागरी से पप्पू के आतंक की शिकायत की थी। इसके बाद गुड्डा (gangster gudda gurjar) और उसके साथियों ने आकर उनके साथ मारपीट की। उससे गांव खाली करके चले जाने और न जाने पर सभी को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को भी गांव वाले दोबारा एसपी से शिकायत करने पहुंचे। यहां समय नहीं होने की बात कहकर एसपी नहीं मिले। इसके बाद उन्हें मायूस लौटना पड़ा।
15 दिन पहले आया था गुड्डा
गांववालों ने बताया कि गुड्डा डकैत (gangster gudda gurjar) पहले गांव में ही रहता था। 15 दिन पहले भी वह गांव आया था। उनके साथ मारपीट कर और धमकी देकर चला गया था। शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई। इसके बाद वह गांव नहीं आया।
ग्रामीणों का कहना है कि गुड्डा डकैत (gangster gudda gurjar) ने पगारा डैम और रोड रेंज के बीच सिद्ध बाबा का मंदिर बनवाया है। यह मंदिर 4 महीने पहले बनवाया है। इसमें सिद्ध बाबा, हनुमानजी और देवी जी की मूर्ति भी स्थापित करवाई है। गांववालों की मानें तो बारिश के दिनों में गुड्डा सिद्ध बाबा के मंदिर में ही रहा था। यहीं उसके खाने-पीने का सामान रखा रहता था। पप्पू और मातादीन गुर्जर उसकी सभी व्यवस्थाएं करते थे।
रबड़ी का शौकीन है गुड्डा
ग्रामीणों ने बताया कि गुड्डा गुर्जर (gangster gudda gurjar) रबड़ी का शौकीन है। वह आस-पास के गांववालों से दूध मंगवाकर रबड़ी बनवाता था। रबड़ी खाने की उसकी यह आदत अन्य गांवों के लोगों ने भी बताई। उन्होंने बताया कि जब वह अन्य गांवों में भी अवैध वसूली करने जाता था, तो वहां रबड़ी बनवाता था।
60 हजार ईनाम बढ़ाकर किया जाएगा 1 लाख
2020 तक डकैत गुड्डा (gangster gudda gurjar) पर 30 हजार रुपए का ईनाम था, लेकिन 2022 आते-आते उसके अपराधों का ग्राफ इतना बढ़ गया कि ईनाम बढ़ाकर डबल यानी 60 हजार रुपए कर दिया गया। इसके बाद अब विभाग ने मंत्रालय को 1 लाख रुपए ईनाम घोषित करने की सिफारिश की है, जो जल्द ही हो जाएगा। पिछले 2 साल के अंदर गुड्डा डकैत ने ताबड़तोड़ अपराध किए, जिससे उस पर इनाम भी डबल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: भारत में मिली सोने की खदान, वैज्ञानिक भी हैरान
ये भी पढ़ें: Beauty with Amla आंवले का सेवन आपको देगा ब्यूटीफुल लुक
हत्या के बाद बना डकैत
जानकारी के मुताबिक 4 अक्टूबर 2017 में बानमोर के पहाड़ी गांव के जखौदा निवासी जितेंद्र सिंह गुर्जर अपने भाई बंटी गुर्जर के साथ घिरकाई में गाय-भैंस चराने गया था। इसी दौरान गुड्डा (gangster gudda gurjar) और उसके साथी केशव गुर्जर, विजय सिंह, भारत सिंह (तीनों भाई निवासी जड़ेरुआ गांव) और बल्ली गुर्जर (निवासी पहाड़ी गांव) ने जितेंद्र और बंटी को घेर लिया। उन्हें पीटा और जब वे भागने लगे तो पीछे से जितेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड में कोर्ट ने 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। इनमें गुड्डा गुर्जर (gangster gudda gurjar) फरार चल रहा है। उसके बाद से ही गुड्डा एक डकैत के रूप में जीवन यापन करने लगा। गुड्डा गुर्जर की गैंग में स्थाई सदस्य नहीं है। वह अपनी गैंग के सदस्य बदलता रहता है। जैसे ही उसे मध्यप्रदेश में खतरा महसूस होता है, तो वह मध्यप्रदेश की सीमा पार कर राजस्थान और उत्तर प्रदेश चला जाता है।
तीन दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गुड्डा गुर्जर अपराध की दुनिया में उतरता चला गया और लगातार अपराध करने लगा। इनमें लूट और मारपीट मुख्य रूप से शामिल हैं। आज स्थिति यह है कि उस पर तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
मांगने लगा टेरर टैक्स
यही नहीं बाद में वह धोवनी गांव में फायरिंग कर लोगों को डर दिखाने लगा और 500-500 रुपए टेरर टैक्स मांगने लगा। उसका हौसला बढ़ता गया और एक दिन ऐसा आया कि उसने क्रशर मालिकों से 10 लाख रुपए तक की डिमांड रख दी। बाद में क्रशर मालिकों ने दो-दो लाख रुपए प्रति महीने का टेरर टैक्स देना शुरू कर दिया। गुड्डा डकैत ने ग्वालियर जिले के चीनोर में व्यापारियों से टेरर टैक्स की मांग की। उसने व्यापारियों से 25-25 हजार रुपए की मांग डाक द्वारा पत्र भेजकर की थी। रुपए न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।