आठ खंभे गिरे, चार दिन से एक दर्जन से अधिक गांवो में बिजली व्यवस्था बे-पटरी
– 15 हजार से अधिक की आबादी वाली अलापुर पंचायत में किराए पर लाने पड़े जनरेटर, पानी के लिए हैडपंप सहारा
– बारिश होते ही बिगड़ जाता है बिजली की सप्लाई का ढर्रा
मुरैना. जड़ेरुआ फीडर से निकली ३३ के वी लाइन के आठ खंभे आसन नदी की बाढ़ के चलते गिर गए, जिसके चलते चार दिन से एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हैं। वहीं१५ हजार की आबादी वाली पंचायत अलापुर में भी पिछले तीन दिन से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। पिछले कुछ दिनों से अंचल में हो रही लगातार बारिश के चलते आसन नदी में बाढ़ के हालात बने और इसी बाढ़ में जड़ेरुआ फीडर से निकली ३३ के वी लाइन के आठ खंभे बाढ़ में गिर गए, जिसके चलते भौडेरी फीडर से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांवों की १० सितंबर की शाम से बिजली सप्लाई ठंप पड़ी है। बिजली सप्लाई प्रभावित होने पर ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली से चलने वाले घरेलू उपकरण बंद पड़े हैं। इस फीडर से जो बाजार का क्षेत्र जुड़ा है, वहां किसी तरह इधर- उधर से लेकर बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई थी लेकिन चार दिन बाद शनिवार से ग्रामीण अंचल में भी अल्टरनेट बिजली सप्लाई शुरू कर दी है। उसमें भी एक या दो फीस पर ही बिजली सप्लाई मिल रही है। जिसके चलते प्रोपर बिजली सप्लाई बीच- बीच में प्रभावित हो रही है।
इन गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित जिन गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है, उसमें शिवलाल पुरा, भौडेरी, किलोल पुरा, तालपुरा, बिचोली, जगतपुर, बांडा का पुरा, कोक सिंह का पुरा, किशनपुर, माधवपुरा, गोपाल पुरा आदि एक दर्जन से अधिक गांव शामिल हैं।
अलापुर में किराए पर लाए जनरेटर, हैडपंप से पानी भरने को मजबूर ग्रामीण जौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत अलापुर में भी ११ सितंंबर से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है। बताया गया है कि अलापुर की बिजली सप्लाई नवोदय विद्यालय के पास स्थित फीडर से है। काशीपुर के दांगी बाबा डेम के ओवरफ्लो होने पर नवोदय फीडर में पानी भरा हुआ है। ये पानी खाली हो, तब फीडर पर काम हो सके। इस पानी को निकालने का प्रयास नहीं किया गया है। बिजली सप्लाई ठप होने पर गांव में कुछ लोगों ने जनरेटर किराए पर लिया है। वहीं पानी के लिए गांव व आसपास स्थित हैडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। अलापुर की बिजली सप्लाई प्रभावित होने पर सहायक प्रबंधक ए के बिंद ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। वहीं प्रबंधक प्रमोद यादव द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया जा रहा है। कथन
आसन नदी में बाढ़ आने पर जड़ेरुआ फीडर की ३३ के वी लाइन के आठ खंभे पानी में गिर गए हैं, जिसके चलते बिजली व्यवस्था गड़ाबड़ा गई है। शहरी क्षेत्र की सप्लाई तो इधर- उधर से अल्टरनेट शुरू कर दी गई। इसी तरह ग्रामीण अंचल में भी शुरू की जा रही है। कुशल कुमार, सहायक प्रबंधक, विद्युत उपकेन्द्र, जींगनी
Hindi News / Morena / आठ खंभे गिरे, चार दिन से एक दर्जन से अधिक गांवो में बिजली व्यवस्था बे-पटरी