scriptकरोड़ों खर्च कर स्थापित कीं सिहोनियां, सुमावली, बानमोर में कृषि मंडी, नहीं हो सकी शुरू | Agricultural markets were established in Sihoniya, Sumavali, Banmore after spending crores, but could not be started | Patrika News
मोरेना

करोड़ों खर्च कर स्थापित कीं सिहोनियां, सुमावली, बानमोर में कृषि मंडी, नहीं हो सकी शुरू

– सिहोनियां में पड़े ताले, सुमावली में उदघाटन से पूर्व ही भवन हुआ खंडहर
– जंगल में तब्दील हुए मंडी परिसर, कार्यालय में खड़े है झाड़
– किसानों को नहीं मिल रहा इन मंडियों का लाभ

मोरेनाOct 16, 2024 / 11:52 am

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/vRp6RzlB?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. शासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर जिले के बानमोर, सिहोनियां, सुमावली में कृषि मंडी स्थापित की थीं लेकिन ये मंडियां चल नहीं सकीं। वर्तमान में सिहोनियां मंडी में ताला पड़ा है, बानमोर में सिर्फ कार्यालय संचालित है वहीं सुमावली की मंडी की बिल्डिंग खंडहर हो चुकी है।
शासन की मंशा यह थी कि किसानों की फसल उनके गांव के नजदीक मंडियों में खरीदी जा सकी, उनको लंबी दूरी का सफर नहीं करना पड़े, इसी उद्देश्य के चलते बानमोर, सिहोनियां, सुमावली में कृषि मंडी का भवन जर्जर हो चुका है। यहां मंडी के भवन का लोकार्पण ही नहीं हो सका। आज स्थिति यह है कि यहां किसानों की फसल खरीदना तो दूर ये मंडियां ठप पड़ी हुई हैं। इन मंडियों को लेकर समय समय पर जनप्रतिनिधियों ने लंबे चौड़े वादे किए लेकिन इन मंडियों को अस्तित्व लाने के लिए किसी ने प्रयास नहीं किए। अब किसानों को उम्मीद है कि हमारे जिले के विधायक कृषि मंत्री हैं तो इन मंडियों को शुरू किया जा सकता है। अगर बानमोर मंडी शुरू होती है तो करीब आधा सैकड़ा गांव ऐसे हैं जिनको लंबी दूरी तय करके जिला मुख्यालय की मंडी में अपनी फसल बेचने नहीं जाना पड़ेगा। इसी तरह सिहोनियां की मंडी शुरू होने से मुरैना के साथ साथ भिंड जिले के दो दर्जन गांव ऐसे हैं जिनके लिए यह मंडी नजदीक पड़ेगी। इसी तरह सुमावली की मंडी शुरू होती है तो करीब 20 से 25 गांव ऐसे हैं जो अपनी फसल वहीं पर बेच सकते हैं।
बानमोर:
वर्ष 2018 में शासन ने बानमोर गांव में पहाड़ी पर करीब 36 बीघा जमीन में मंडी का निर्माण करवाया गया। इसके निर्माण पर करीब 4 करोड़ की राशि खर्च की गई लेकिन कृषि उपज मंडी कस्बे से दूर व सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त स्थान पर न होने के कारण किसान तथा व्यापारी नहीं पहुंच पा रहे हैं। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह द्वारा 3 अक्टूबर 2018 को उक्त कृषि उपज मंडी का शिलान्यास किया गया था। मंडी परिसर में कैंटीन, दो बड़े टीनशैड, लैबोरेटरी, मीटिंग हॉल, किसानों के बैठने के लिए उपयुक्त स्थान जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन खरीद आज तक शुरू नहीं हो सकी है जिससे कई बार कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़ जाते हैं।
सिहोनियां:
वर्ष 2018 में सिहोनियां में कृषि मंडी स्थापित की गई। करीब 40 से 50 लाख रुपए खर्च कर पूरा परिसर तैयार किया गया। वहां कार्यालय, बाउंड्री करके गेट भी लगाया गया। उस मंडी में एक कर्मचारी श्रीकृष्ण गोस्वामी तैनात किया गया था, अब वह भी रिटायर्ड हो गया। जब से मंडी स्थापित की गई है, तब से आज तक वहां खरीद शुरू नहीं हो सकी है। सिर्फ शुरूआत में एक बार समर्थन मूल्य पर खरीद हुई थी, उसके बाद वह भी बंद हो गई। आज स्थिति यह है कि मंडी परिसर में जंगल जैसे हालात हो गए हैं। बड़े- बड़े झाड़ उग आए हैं। परिसर को देखकर नहीं लगता कि यहां कभी मंडी थी। आसपास के किसानों का कहना हैं कि फसल बेचने के लिए 30-35 किमी दूर मुरैना मंडी में जाना पड़ता है।
सुमावली:
सुमावली कस्बे में लाखों रुपए की लागत से 42 साल पूर्व कृषि मंडी भवन का निर्माण कर बाउंड्री कराई गई थी। किसानों के लिए पानी की टंकी रखी गई और प्लेटफार्म पर नल टोंटी भी फिटिंग की लोकार्पण न होने से लोग भवन से टीन शेड, शटर, दरवाजों से किबाड़- खिडक़ी निकाल लें गए। उसके बाद 2018 में विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने मंडी भवन निर्माण के लिए 86 लाख की लागत से भूमि पूजन किया किन्तु शासन से राशि न आने पर आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। क्षेत्र के किसान स्थानीय व्यापारियों को मजबूरन ओने- पोने भाव मेंं फसल बेच रहे हैं या फिर मुरैना जौरा मंडी पहुंच रहे हैं।
कथन
  • जौरा कृषि मंडी के अंतर्गत सुमावली व बागचीनी चौखट्टा पर उप मंडी स्वीकृति हुई थीं। शासन को प्रस्ताव भी भेजा लेकिन राशि न आने पर मंडी अस्तित्व में नहीं आ सकीं।
    जगदीश बाथम, सचिव, कृषि उपज मंडी, जौरा
  • सिहोनियां में मंडी स्थापित की गई थी। वहां एक कर्मचारी तैनात था, वह रिटायर्ड हो गया। स्टाफ और राशि के अभाव में मंडी का संचालन नहीं हो सका।
    ब्रजेन्द्र परमार, सचिव, कृषि उपज मंडी, अंबाह

Hindi News / Morena / करोड़ों खर्च कर स्थापित कीं सिहोनियां, सुमावली, बानमोर में कृषि मंडी, नहीं हो सकी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो