scriptइस राज्य में बिक रहा है ‘सफेद जहर’ : मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ाया, भारी मात्रा में केमिकल भी जब्त | adulterated milk Tanker caught huge quantity chemical seized | Patrika News
मोरेना

इस राज्य में बिक रहा है ‘सफेद जहर’ : मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ाया, भारी मात्रा में केमिकल भी जब्त

नकली दूध बनाने वाले माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

मोरेनाDec 25, 2022 / 05:02 pm

Faiz

News

इस राज्य में बिक रहा है ‘सफेद जहर’ : मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ाया, भारी मात्रा में केमिकल भी जब्त

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नए साल से पहले सफेद जहर यानी नकली दूध बनाने वाले माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटी दूध परिवहन कर ले जाया जा रहा टैंकर पकड़ा है। पिलहाल, पुलिस वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

इस कार्रवाई को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप सिंह परिहार का कहना है कि, बागचीनी थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बांसी की पुलिया के पास से एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। वाहन से आरएम नामक केमिकल, दीपक ड्राइड ग्लूकोज सिरप पाउडर के कट्टे समेत भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है।

 

यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, कार चालक समेत 4 फरार


पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

News

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि, पिकअप वाहन के चालक का नाम पंजाब सिंह यादव है। बागचीनी थाना पुलिस ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, खाद्य विभाग की टीम और पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग कर फंसा NRI, ठग ले उड़े 50 हजार, पुलिस भी हैरान

 

बेजुबान से प्यार की मिसाल : डॉग की मौत पर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

https://youtu.be/hr8_DQIFlOw

Hindi News / Morena / इस राज्य में बिक रहा है ‘सफेद जहर’ : मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ाया, भारी मात्रा में केमिकल भी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो