ये भी पढें – कड़ाके की ठंड से होगी फरवरी की शुरुआत, चक्रवात ने बढ़ाई हवा की रफ्तार आंगनबाड़ी के हॉल में वारदात…
पोरसा थाना क्षेत्र(Minor Girl Rape in Morena) के वीरेंद्र सिंह तोमर (73) पुत्र तिलक सिंह तोमर शुक्रवार को नजदीक के ही गांव में पहुंच गया। गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के नजदीक 8 साल की मासूम बच्ची खेल रही थी। आरोपी वृद्ध उसे बहला-फुसलाकर आंगनबाड़ी केद्र के ही पुराने खाली हॉल में ले गया, जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने वृद्ध को पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढें – सबसे कम उम्र का एथिकल हैकर, गूगल-स्पॉटिफाई जैसी कंपनियां भी लेती हैं सलाह पीड़ित गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पीड़ित(Minor Girl Rape in Morena) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती पीड़ित बालिका को गंभीर हालत में पोरसा अस्पताल ले जाया गया, यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पोरसा पुलिस ने मासूम की मां की रिपोर्ट पर आरोपी वृद्ध के विरुद्ध केस दर्ज किया है।