अंशुल पुत्र जसवंत सिंह गुर्जर 14 वर्ष निवासी एडोरी को सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसके साथ पढऩे वाले 4- 5 साथी दौड़ के लिए घर से बुलाकर ले गए। लेकिन वह दोपहर तक लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने नगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बॉडी को देखकर लग रहा है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। साथ ही उसका एक कान भी कटा है। मौके पर पुलिस को बहुत सारे फूटे हुए नारियल और पूजा की सामग्री पड़ी मिली है। परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।