scriptवेस्ट यूपी के युवाओं को इस तरह बरगला रहे आतंकी संगठन,एनआईए की जांच में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा | Youth attached with terrorist activist by social media | Patrika News
मुरादाबाद

वेस्ट यूपी के युवाओं को इस तरह बरगला रहे आतंकी संगठन,एनआईए की जांच में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा

युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान व् आतंकियों के समर्थन की पोस्ट से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हैं।

मुरादाबादFeb 19, 2019 / 04:56 pm

jai prakash

moradabad

वेस्ट यूपी के युवाओं को इस तरह बरगला रहे आतंकी संगठन,एनआईए की जांच में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा

मुरादाबाद: पुलवामा हमले के बाद वेस्ट यूपी में एकाएक मुस्लिम युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान व् आतंकियों के समर्थन की पोस्ट से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हैं। अकेले मुरादाबाद में दो संस्थानों में स्थानीय छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के न सिर्फ नारे लगाये बल्कि उनसे सम्बन्धित पोस्ट भी किये। जिसको लेकर सभी के खिलाफ कार्यवाही भी हुई। जिसमें दो पुलिस हिरासत में जेल भेजे गए,जबकि एक अभी फरार है। इसके पीछे बड़ी साजिश मानी जा रही है। जिसका कनेक्शन दिसम्बर में अमरोहा में हरकत उल हर्ब ए इस्लाम संगठन के खुलासे से हो रहा है। यहां से गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी मुफ़्ती सुहैल ने इस इलाके सैकड़ों युवाओं को सोशल मीडिया से जोड़ रखा था। अब एजेंसियां तेजी से जांच में जुट गयीं हैं।

होटल में घुसकर बदमाश देर रात संचालक को गोली मारकर एेसे हुए फरार, कारोबारी की हालत गंभीर- देखें वीडियो

दिसंबर में मारा गया था छापा
कभी सूबे में आतंक की नर्सरी के रूप में आजमगढ़ कुख्यात था,लेकिन अब उसका नया ठिकाना वेस्ट यूपी हो गया है। इसका खुलासा दिसम्बर 2018 में एनआईए और अन्य एजेंसियों के अमरोहा में छापे में हुआ था। जिसमें आंतकी संगठन आईएसआईएस का कनेक्शन सामने आया था। एनआईए ने अमरोहा से मुफ़्ती सुहैल को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके आलावा नौगांवा सादात से दो सगे भाइयों सईद व् रईस को भी गिरफ्तार किया था। इनके पास से काफी मात्रा में हथियार और आतंकी साहित्य मिला था। जिसके बाद लगातार मंडल में कई दिन तक एजेंसियों ने सर्च ओपरेशन चलाकर कई लोगों से पूछताछ की थी।

Video: शहीद की अंतिम यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेताओं को गुस्‍साए लोगों ने भेजा बाहर, वजह जान रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर नजर
लेकिन अब पुलवामा अटैक के बड़ा एकाएक पाकिस्तान और आतंकियों के समर्थन में जिस तरह मुस्लिम नौजवानों की पोस्ट आ रहीं हैं। उसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। क्यूंकि तब ये बात सामने आई थी कि मुफ़्ती सुहैल ने सोशल मीडिया के जरिये अपना बड़ा नेटवर्क पूरे वेस्ट यूपी में तैयार कर लिया है। फ़िलहाल अब एक बार फिर से मुफ़्ती सुहैल के सम्पर्क में रहे लोगों का रिकॉर्ड खंगाल रहीं हैं। जिसमें सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Moradabad / वेस्ट यूपी के युवाओं को इस तरह बरगला रहे आतंकी संगठन,एनआईए की जांच में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो