भूंसे के ढेर से मिला 3 साल के बच्चे का शव, चाचा-चाची पर हत्या का आरोप यही नहीं बवालियों से निपटने के लिए भी इस बार इंतजाम किए गए हैं। जिसमें पुलिस कर्मी होटलों से लेकर सड़कों पर भी मौजूद रहेंगे। अगर कोई शराब पीकर सड़कों पर हल्ला कटेगा या बवाल करता मिला तो उसका नया साल पुलिस थाने में ही मनेगा। जबकि घायलों के लिए तुरंत पुलिस कर्मियों को एक्शन में लेने की बात कही गयी है। एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि देहात क्षेत्रों में भी सभी थानों में दो-दो पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
गोकशी करते युवक को पुलिस ने गाय के अवशेषों के साथ पकड़ा, हिंदूवादी संगठनों ने मचाया उत्पात यहां बता दें कि रविवार रात शहर में लगभग सभी होटलों में पार्टियां बुक हैं तो कई जगह प्राइवेट रूप में भी पार्टियां होंगी। कई बार लोग सड़कों पर नए साल के जोश में उत्पात मचाते हैं। जिससे पुलिस की खासी किरकिरी होती है। अब इस बार ऐसा न हो इसके लिए पुलिस सख्त है। इसी के मद्देनजर दोपहर में शहर के लगभग सभी होटल के रिकॉर्ड खंगाले। जिससे होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। उधर आबकारी अधिकारियों ने भी अवैध रूप से शराब न खरीद कर पीने की सलाह दी है। अगर कोई ऐसा करता मिला तो उस पर कार्रवाई होगी।