scriptसीएम योगी की मंत्री गुलाब देवी की बेटी को सपा उम्मीदवार ने दी करारी शिकस्त | yogi minister gulab devi' s daughter sakshi defeat from sp candidate | Patrika News
मुरादाबाद

सीएम योगी की मंत्री गुलाब देवी की बेटी को सपा उम्मीदवार ने दी करारी शिकस्त

जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को सपा समर्थित प्रत्याशी ने 1496 वोटों से हराया।

मुरादाबादAug 29, 2018 / 07:41 pm

Rahul Chauhan

संभल। जनपद में हाल में सम्प्पन हुए जिला पंचायत सदस्य में सत्ताधारी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ये हार इसलिए भी भाजपा के लिए बेहद कड़वी है क्योंकि इस सीट पर योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी की बेटी साक्षी सिंह लड़ रहीं थीं। उन्हें समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पुष्पा देवी ने 1496 वोटों से हराया। मतों की गिनती मंगलवार को हुई। अपनी हार ने नाराज भाजपाइयों ने धांधली का आरोप लगाकर हंगामा भी किया और दोबारा मतगणना कराने की मांग की। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया।
यह भी पढ़ें

शिवपाल यादव नई पार्टी बनाकर कर रहे इस रणनीति पर काम, अखिलेश की बढ़ सकती हैं मुश्किलें


इतने राउंड तक रहीं आगे
यहां बता दें कि पंचायत उपचुनाव के बाद सम्भल के वार्ड 11 से समाज कल्याण राज्यमंत्री की बेटी साक्षी सिंह शुरू के आठ राउंड तक आगे रहीं। उसके बाद में भाजपा प्रत्याशी से सपा प्रत्याशी पुष्पा देवी बढ़त बनाती रहीं। 13वें राउंड में सपा प्रत्याशी जीत गई। आरओ ने सपा प्रत्याशी पुष्पा देवी को 1496 वोटों से विजेता घोषित कर दिया। सपा प्रत्याशी को 12163 और भाजपा के प्रत्याशी को 10667 वोट मिले। हार की घोषणा होते ही भाजपाई मतगणना केंद्र के बाहर आ गए। और गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

शिवपाल की पार्टी का दामन थाम सकता है ये दिग्गज सपा नेता, अखिलेश को लगेगा बड़ा झटका


धांधली का लगाया आरोप
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंघल भाजपाइयों के साथ आरओ योगेंद्रपाल सिंह के पास पहुंचे और मतगणना में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना करने की माग करने लगे। कुछ देर बाद राज्यमंत्री के पति रामपाल धरने पर पहुंच गए। उन्होंने प्रशासन पर सपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इसके बाद भी भाजपाई धरने पर बैठे रहे। एक घंटे के बाद भाजपाइयों ने दोबारा मतगणना कराने की माग को लेकर एक प्रार्थना पत्र एडीएम को दिया और धरने से उठ कर चले गए।
यह भी पढ़ें

शिवपाल यादव की नई पार्टी बनते ही BJP ने इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी


राज्यमंत्री ने बताया छोटा चुनाव
वहीं इस हार पर राज्यमंत्री गुलाबो देवी ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने से इनकार करते हुए कहा कि ये बेहद छोटा चुनाव था। हार जीत लगी रहती है। लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने मेरी बेटी को समर्थन किया। इसलिए कोई शिकायत नहीं।
यह भी देखें-मुजफ्फरनगर दंगों के लिए Amar Singh ने Azam khan को बताया जिम्मेदार!

दी थी धमकी
यहां बता दें कि पंचायत उपचुनाव के प्रचार के दौरान खुद राज्यमंत्री ने मंच से अपनी बेटी को जिताने के लिए धमकी वाले लहजे का इस्तेमाल किया था। जोकि सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा का विषय बना था। उधर सपाई जीत से बेहद उत्साहित नजर आये उनके मुताबिक ये लोगों में भाजपा के खिलाफ नाराजगी जाहिर करता है।

Hindi News / Moradabad / सीएम योगी की मंत्री गुलाब देवी की बेटी को सपा उम्मीदवार ने दी करारी शिकस्त

ट्रेंडिंग वीडियो