scriptUP Weather: अक्टूबर के पहले हफ्ते में कितना बदलेगा मौसम, क्या शुरू हो जाएगी ठंड? जानें IMD अपडेट | When will the cold start in UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: अक्टूबर के पहले हफ्ते में कितना बदलेगा मौसम, क्या शुरू हो जाएगी ठंड? जानें IMD अपडेट

UP Weather Update: यूपी से मानसून विदा हो रहा है। वहीं, मुरादाबाद मंडल का तापमान भी बढ़ रहा है। मुरादाबाद मंडल में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

मुरादाबादOct 01, 2024 / 06:24 am

Mohd Danish

When will the cold start in UP

UP Weather Update Today

UP Weather Update Today: यूपी में अक्टूबर महीने की शुरुआत धूप और उमस से हो सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो 1 से 6 अक्टूबर तक कहीं भी तेज बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। अगले तीन दिन पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है।
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों से जारी बारिश का सिलसिला थमने वाला है। अक्टूबर महीने की शुरुआत चिलचिलाती धूप से होने जा रही है। 1 से 3 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में जरूर हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर महीने के शुरुआती हफ्ते में प्रदेश में कहीं भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं है। सितंबर महीने में प्रदेश में झमाझम बारिश रिकार्ड की गई, जिसके कारण मौसम में हल्की-हल्की ठंड भी महसूस होने लगी थी।
1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसी तरह 2 और 3 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। इस तरह इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी तेज भारी बारिश होने के आसार नहीं है, जबकि 4 अक्टूबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह 5 और 6 अक्टूबर को पश्चिमी-पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने के आसार है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: अक्टूबर के पहले हफ्ते में कितना बदलेगा मौसम, क्या शुरू हो जाएगी ठंड? जानें IMD अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो