scriptUP Weather: यूपी में मौसम मारेगा एकदम से पलटी, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट | Weather will suddenly take a turn in UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में मौसम मारेगा एकदम से पलटी, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है। अलग-अलग जिलों में रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है। हालांकि अगले कुछ दिनों तक यूपी के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा सकेगा।

मुरादाबादNov 08, 2024 / 08:04 am

Mohd Danish

Weather will suddenly take a turn in UP

UP Weather: यूपी में मौसम मारेगा एकदम से पलटी।

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में नवंबर के शुरुआती दिनों में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे महसूस किया जा रहा है। दिन के समय हल्की गर्मी रहेगी, लेकिन सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। सुबह-सुबह धुंध और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा भी छाया रहेगा। नवंबर की शुरुआत से ही पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मुरादाबाद मंडल में सुबह धुंध छाई दिखाई दी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज मौसम साफ होने के आसार हैं। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, बहराइच, बरेली, पीलीभीत और मेरठ में भी हल्की धुंध नजर आई। वहीं ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है।

बारिश की संभावना कम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ उत्तरी और पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में मौसम मारेगा एकदम से पलटी, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो