NOIDA के मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग, वीडियो में मरीजों की हालत देखकर कांप उठेंगे आप
अमरोहा में भी रहा असर
अमरोहा के गजरौला में मौसम फिर गड़बड़ाया गया। गुरुवार की सुबह आसमान में छाए काले बादल गडग़ड़ाने लगे। बिजली चमकने के साथ तेज बूंदे गिरने लगी और ओले भी गिरना शुरू हो गए। हालांकि पांच मिनट में ही ओले गिरना बंद भी हो गए लेकिन बादलों की गडग़ड़ाहट हल्की बूंदों के साथ जारी थी। इससे ठंड में ओर इजाफा हो गया। पिछले कई दिनों से मौसम पल पल बदल रहा है। सोमवार व मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा तो बुधवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी रही थी। गुरुवार की सुबह बारिश संग ओले गिरने से किसानों की धड़कनें बढ़ गई। ओले से गेंहू की फसल को नुकसान होगा।
संभल में भी गिरे ओले
उधर सम्भल में सुबह घनघोर अंधेरा छा गया। देखते ही देखते चमक और गरज के साथ झमाझम बारिश के साथ ओले पडऩे शुरू हो गए। सड़कों और खेतों में ओलो का ढेर सा लग गया। यही हाल मुरादाबाद और रामपुर का भी रहा। यहां भी चमक गरज से साथ बारिश हुई। हवा में तेजी के कारण ठंड और बढ़ गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों की माने से ओले से गेहूं की फसल को कम तिलहन की फसलों को ज्यादा नुकसान होगा।
अभी नहीं मिलेगी राहत
स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारी निसार अहमद के मुताबिक इटली के भूमध्य सागर से उठे चक्रवात के चलते ये बादल बन रहे हैं। आठ तारीख की शाम तक इनके हलके पड़ने की उम्मीद है। अभी अगले एक दो दिन बारिश और गरज के साथ ओले गिरेंगे। वहीँ 15 के बाद फिर मौसम खराब हो सकता है।