scriptUP Weather: यूपी के 30 जिलों में तेज बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी, पूरे हफ्ते के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी | Warning of heavy rain and lightning in 30 districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के 30 जिलों में तेज बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी, पूरे हफ्ते के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

UP Weather Today: 26 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश, वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल 29-30 अगस्त तक कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

मुरादाबादAug 26, 2024 / 07:23 am

Mohd Danish

Warning of heavy rain and lightning in 30 districts of UP

UP Weather Today

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। 30 अगस्त तक प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। आज 26 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार है। इस दौरान बिजली गिरने चमकने के साथ 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की उम्मीद है।
यूपी मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी पश्चिमी बंगाल के उत्तरी भागों और आसपास के इलाकों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और पूर्वोत्तर झारखंड के आसपास के इलाकों में स्थित है, जिसके प्रभाव से मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है, ऐसे में 29-30 अगस्त तक कहीं कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

आज इन जिलों में Heavy Rain Alert

सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में भारी बारिश, बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है। आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं। वहीं कानपुर देहात और कानपुर नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के 30 जिलों में तेज बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी, पूरे हफ्ते के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो