scriptविवेक तिवारी हत्याकांड में पुलिस कर्मियों के समर्थन में आई ये यूनियन,सीएम योगी से कर डाली ये मांग | Vivek tiwari murder case police union support accused police men | Patrika News
मुरादाबाद

विवेक तिवारी हत्याकांड में पुलिस कर्मियों के समर्थन में आई ये यूनियन,सीएम योगी से कर डाली ये मांग

आज शाम से आरोपी पुलिस कर्मी प्रशांत चौधरी और संदीप के समर्थन में अंदर खाने पुलिस कर्मी भी उतर आये हैं।

मुरादाबादOct 03, 2018 / 10:13 pm

jai prakash

moradabad

विवके तिवारी हत्याकांड में पुलिस कर्मियों के समर्थन में आई ये यूनियन,सीएम योगी से कर डाली ये मांग

मुरादाबाद: सूबे की राजधानी लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड की आंच कम होने के बजाय अब बढ़ती ही जा रही है। पहले मीडिया और सोशल मीडिया पर मृतक विवेक तिवारी को इन्साफ दिलाने के लिए अभी ये खबर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वहीँ आज शाम से आरोपी पुलिस कर्मी प्रशांत चौधरी और संदीप के समर्थन में अंदर खाने पुलिस कर्मी भी उतर आये हैं। यही नहीं रक्षक कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन भी खुलकर पुलिस कर्मियों के समर्थन में आ गयी है। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेजकर ये मामला पुलिस महकमे में गरमा गया है। पत्र एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा संबोधित हैं और उसके हस्ताक्षर भी हैं। ये पत्र सभी जिलों में पुलिस कर्मियों के बीच वायरल हो रहा है।

बड़ी खबर: दिल्ली बॉर्डर पर लाठीचार्ज के बाद यूपी के इस शहर में भड़का किसानों का आक्रोश

ये है मांग

पत्र की भाषा के मुताबिक मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि कांस्टेबल प्रशांत चौधरी और सहयोगी संदीप कुमार अपनी ड्यूटी पर थे।इसी दौरान सूनसान सड़क पर मृतक विवेक तिवारी गाड़ी के अंदर अपनी महिला मित्र के साथ थे। जब सिपाहियों ने उन्हें टोका और पूछताछ की तो विवेक तिवारी ने उन पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। जिसमें आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी और विवेक की मौत हुई। इसके बाद मृतक के परिवार को चालीस लाख रूपए की आर्थिक सहायता और नौकरी दी गयी।

एनकाउंटर बेअसर, बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े किया बड़ा कांड, देखती रह गई पुलिस

पुलिस कर्मियों के लिए मांगा मुआवजा

इस पर सवाल उठाया गया है कि इस घटना से पहले कई पुलिस कर्मियों को चेकिंग के दौरान गाड़ी से कुचलकर मारा गया है। ऐसे पुलिस कर्मियों को कोई आर्थिक सहायता और न आश्रितों को नौकरी दी गयी। जिस कारण शोषण का शिकार होकर कर्मचारी आये दिन आत्महत्या जैसे भी कदम उठा रहे हैं। मांग की गयी है कि जिन कर्मियों की इस तरह मृत्यु हुई है उनके परिजनों को भी 40-40 लाख रूपए की मदद की जाये और विवेक के परिवार की तरह उन्हें भी नौकरी दी जाये।

इस जिले में पहुंची मोदी की मंत्री और किया यह बड़ा ऐलान, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

इस तारीख से होगा आन्दोलन

यही नहीं आरोपी प्रशांत चौधरी और संदीप की तरफ से भी मुकदमा दर्ज किया जाये। एसोसिएशन ने मांगें न पूरी होने पर 11 अक्टूबर से सभी पुलिस मेस में भूख हड़ताल का एलान किया है। अगर इसके बाद भी पुलिस कर्मियों को न्याय नहीं मिला तो आगे आन्दोलन होगा।

पंचायत के फरमान के बाद युवक पर बरपाया गया ऐसा कहर, वीडियो देखर कांप जाएगी आपकी रूह

पहले भी आ चुकी सामने ये यूनियन

यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की कोई यूनियन नहीं है,लेकिन पुलिस कर्मियों के अधिकारों को लेकर ये यूनियन पहले भी सामने आ चुकी है। लेकिन इस बार की घटना में इस यूनियन को अंदर खाने पुलिस कर्मियों का भी समर्थन मिल रहा है। जबकि किसी भी अधिकारी ने इस तरह के पत्र या आन्दोलन की सूचना से इनकार किया है।

Hindi News / Moradabad / विवेक तिवारी हत्याकांड में पुलिस कर्मियों के समर्थन में आई ये यूनियन,सीएम योगी से कर डाली ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो