मुरादाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मुरादाबाद जनपद की ग्राम पंचायत गजगोला नानकबाड़ी में रात्रि चौपाल में शामिल हुए चौपाल में मौजूद गांव वालों ने बिजली की समस्या उठाई। उसके बाद वहां चौपाल में मौजूद बिजली विभाग के एक्स ई एन वी.एस. राघव को बुलाया गया और उन्होंने सफाई देना शुरू किया तो बिजली विभाग के इस अधिकारी के जबाव से गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए जनरेटर बन्द करने की बात करने लगे। क्योंकि कार्यक्रम जनरेटर की लाइट पर ही हो रहा था। गांव में लाइट उस समय भी नहीं थी। लोगों का कहना था कि बिजली बिल्कुल नहीं आती और उन्हें बिल फिर भी देना पड़ता है। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
ऐसे टाला ग्रामीणों का सवाल लेकिन बिजली अधिकारी की सफाई सुनते ही लोगों का गुस्सा बढ़ता देख और हंगामा होते देख राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने मंच पर बैठे ही माइक लेकर वन्दे मातरम, हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए और हंसते हुए कहा माहौल कुछ देर के लिए अच्छा हो गया। लेकिन हंगामा बढ़ता चला गया और लोगों द्वारा जोरदार नारेबाजी शुरू हो गयीं। जिसे रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मंच से बार बार लोगों को शांत रहने और बैठ जाने को कहा जाता रहा। यहां तक कि मीडिया को कैमरे बंद करने की हिदायत भी मंच से दी जाने लगी। लेकिन शांति न होने पर सब का धन्यवाद करते हुए चौपाल के समाप्ति की घोषणा कर दी गयी। महामंत्री ने गांव में ही दलित परिवार के यहां रात्री भोज भी किया।
इन पाठ्यक्रमों से जुड़ी ये जानकारी नहीं पता तो परीक्षा फार्म हो जाएगा निरस्त देखें वीडियो पुलिस पर हमला कर छुड़ाया बदमाश चौपाल के बाद महामंत्री अरुण सिंह ने मीडिया के बिजली के सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि लाइट की समस्या सामने आई है और 2 दिन पहले आयीं आंधी को जिम्मेदार ठहरा दिया।
जनरेटर चलता रहा पूरे कार्यक्रम के दौरान वही देखने वाली बात ये थी कि महामंत्री के रात्रि चौपाल में भी लाइट नही आ रही थी। जबकि महामंत्री मंच से 18 घंटे बिनली देने की बात कर रहे थे। रात्रि चौपाल के बाद मांत्रि अरुण कुमार नांकबाड़ी गांव में ही रुके थे। जहां वो रुके थे वहां जनरेटर से बिजली की सप्लाई दी जा रही थी। जब गांव के लोगो से पूछा कि गांव में बिजली की क्या स्थिति है तो उन्होंने बताया कि कुल 4 से 5 घंटे ही बिजली मिलती है।