जानिए, कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2018 और क्यों मनाया जाता है
दरअसल शासनादेश के अनुसार अध्यापकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर किये जाने हैं। जिसकी फ़ाइलें बाबू के पास कार्यलय में जमा की जा रही हैं। फ़ाइल जमा करने के नाम पर बाबू अध्यापको से अवैध बसूली कर रहा है। जिसको किसी ने अपने कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया। रिश्वतखोर बाबू का वीडियो वायरल होने से शिक्षा बिभाग में हड़कंप मच गया और जैसे ही मामला बीएसए संजय सिंह के संज्ञान में आया बीएसए ने बाबू पर कार्यवाही करते हुए। उसे कार्यलय से हटा दिया और आगे भी शासन को कठोर कार्यवाही की रिपोर्ट भेज कर बाबू के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की बात कही जा रही है।
भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने एेसे किया ढेर उधर आरोपी बाबू हर्ष त्यागी ने बताया की जो वीडियो वायरल किया जा रहा है। उसमें दिख रहा शख्स मैं ही हूं। वो व्यक्ति मेरा परिचित है और मुझसे उधार रूपए लिए थे वाही लौटा रहा था। तभी किसी ने गलत मंशा से वो वीडियो बना लिया है। मैंने बीएसए को सफाई दे दी है इस मामले में। लेकिन आरोपी बाबू इस बात पर कन्नी काट गया कि वीडियो में फाइल के फोटो क्यों खिंचवाये जा रहे हैं।