चौथे प्रयास में पाई सफलता
मोइन के 3 भाई और एक बहन हैं। मां गृहिणी हैं और पूरे परिवार की जिम्मेदारी पिता पर है। इस वजह से परिवार की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं है। उनको तैयारी के दौरान आर्थिक परेशानी आई लेकिन उन्होंने इस सबसे पार पाते हुए एग्जाम क्लियर किया है। मोइन 2019 से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने चौथी कोशिश में सफलता पाई है।
मोईन ने बताया कि अतिया फाउंडेशन के साहिल खान और 2019 बैच के आईआरएएस आसिफ यूनुस ने उनकी बहुत मदद की। मोईन का कहना है कि साहिल और आसिफ की हौसलाअफजाई ने ही उनका मन कभी छोटा नहीं होने दिया।