मुरादाबाद

UP Weather: पुरवाई से बदलेगा यूपी का मौसम, मुरादाबाद सहित 32 जिलों में बारिश, कोहरे का अलर्ट जारी

UP Weather: मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को यूपी के 32 जिलों मुरादाबाद, रामपुर, गाजियाबाद, संभल, मेरठ, अलीगढ़ आदि में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार जताएं हैं।

मुरादाबादJan 22, 2025 / 11:22 am

Mohd Danish

UP Weather: पुरवाई से बदलेगा यूपी का मौसम..

UP Weather News: यूपी में बारिश की एंट्री होने जा रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के 32 जिलों के गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ही यूपी में सर्दी में और इजाफा हो सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने और सुबह व शाम के समय घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

घने कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने यूपी के करीब 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि पश्चिम यूपी समेत पूर्वी यूपी में घना कोहरा पड़ सकता है। जिन जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें नोए़डा, बुलंदशहर, अलीगढ, बरेली, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर शामिल हैं।

हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने की संभावना है। साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / UP Weather: पुरवाई से बदलेगा यूपी का मौसम, मुरादाबाद सहित 32 जिलों में बारिश, कोहरे का अलर्ट जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.